दिवाली से पहले सबसे प्रदूषित शहरों में मेरठ, जानें यूपी के प्रमुख शहरों में हवा का हाल

Spread the love

दिवाली पर आतिशबाजी से पहले ही यूपी का मेरठ देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार हो गया है। शुष्क मौसम, उड़ती धूल एवं धुएं से मेरठ में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट में मेरठ सोमवार को देश में सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। मुजफ्फरनगर प्रदूषित हवा में देश में दूसरे पायदान पर रहा। दोनों शहरों में पीएम-10 और पीएम-2.5 प्रदूषित हवा में मुख्य कारक रहे। इनके लिए धूल और धुआं मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। आइए जानें आज यानी मंगलवार को सुबह आठ बजे यूपी के प्रमुख शहरों लखनऊ, मेरठ, आगरा, बरेली, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर और प्रयागराज में क्‍या रही एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स की स्थिति।Opinion | The sociology of air pollution | Mint

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक https://app.cpcbccr.com/AQI_India/ के मुताबिक मंगलवार यानि 18 अक्‍टूबर 2022 को सुबह आठ लखनऊ में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 105, आगरा में 89, बरेली में 151, वाराणसी में 112, प्रयागराज में 112, कानपुर में 83, गोरखपुर में 112 और मेरठ में 361 पाया गया। इसमें सबसे खराब स्थिति मेरठ की पाई गई है। जबकि लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में स्थिति संतोषजनक नहीं लेकिन फिलहाल संतुलित है। आगरा और कानपुर में स्थिति संतोष जनक पाई गई है।

दिल्‍ली-नोएडा से भी खराब स्थिति मेरठ-मुजफ्फरनगर की
सीपीसीबी की 164 शहरों की रिपोर्ट में मेरठ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 333 और मुजफ्फरनगर का 314 दर्ज हुआ जो बहुत खराब श्रेणी में है। लंबे समय तक इस स्थिति के संपर्क में रहने पर श्वसन संबंधी परेशानी हो सकती हैं। खास बात यह भी है कि इन दोनों शहरों की हवा दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों से ज्यादा खराब रही।

हवा शांत होते ही चढ़ा प्रदूषण

खतरनाक स्थिति में पहुंचे प्रदूषण के पीछे मुख्य से मौसमी कारक जिम्मेदार हैं। सोमवार को हवा बिल्कुल शांत रही। पिछले हफ्ते बारिश के बाद से मौसम पूरी तरह से शुष्क है। ऐसे में नमी गायब हो चुकी है और धुल एवं धुएं के कण वातावरण में पहुंच रहे हैं। हवा शांत होते ही प्रदूषक एक ही स्थान पर बने हुए हैं और आगे नहीं बढ़ पा रहे। सुबह के वक्त नमी अपेक्षाकृत ज्यादा है जिससे धुल-धुएं के कण धुंध जैसी स्थितियां बना रहे हैं। सोमवार को शहर के कुछ हिस्सों में देर रात और सुबह के वक्त धुंध दिखाई दी।

 

 269 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बैंक कर्मचारियों ने ही बैंक के खाते से उड़ाए 74 करोड़, मौके से भागा आरोपी रिटायर्ड मैनेजर

Wed Oct 19 , 2022
Spread the love यूपी: लखनऊ के हजरतगंज स्थित सहकारी बैंक के खाते में बैंक के कर्मचारियों ने ही सेंध लगा दी. कर्मचारियों ने पासवर्ड का इस्तेमाल करके बैंक के खाते से 146 करोड़ रुपए निकालने की कोशिश की. इसमें से 74 करोड़ रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर भी कर दिए. हालांकि, […]

You May Like