Merry Christmas : नई फिल्म में विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी कैटरीना कैफ, अगले साल होगी रिलीज

Spread the love

जब से श्रीराम राघवन की अगली फिल्म की घोषणा की गई है, फैंस बस अपनी सांस रोककर फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ‘मेरी क्रिसमस’ टाइटल से यह फिल्म क्रिसमस पर और भी ज्यादा एक्साइटमेंट लेकर आई है। कटरीना कैफ पहली बार विजय सेतुपति के साथ इस फिल्म में काम करेंगी। दर्शकों को उम्मीद थी कि अपने टाइटल के मुताबिक यह फिल्म क्रिसमस पर सिनेमाघरों में आएगी। हालांकि, यह अभी के लिए केवल पोस्टर है, जो लोगों के सामने आया है। फिल्म का पहला पोस्टर आज सामने आया और यह दिलचस्प लग रहा है।

Image

Merry Christmas के पोस्टर में क्या है खास

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘मेरी क्रिसमस’ का पहला पोस्टर रिवील किया है। इसमें दो कांच की ग्लास आपस में टकराकर टूटती नजर आ रही है। पोस्टर को साझा करने के साथ ही कैटरीना ने कैप्शन में लिखा है,’हम इस क्रिसमस पर फिल्म रिलीज करना चाहते थे…लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। जल्द ही सिनेमाघरों में मिलेंगे!मेरी क्रिसमस।’

Image

कैटरीना कैफ के जरिए शेयर किए गए पोस्टर पर लिखा है,’फिल्म तमिल और हिंदी में साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ एक्ट्रेस के जरिए शेयर किया गया ‘मेरी क्रिसमस’ का पोस्टर सामने आने के बाद से ही इंटरनेट जगत में छाया हुआ है, फैंस को ये पोस्टर काफी आई कैची लग रहा है।

Vijay Sethupathi संग नजर आएंगी कैटरीना 

बताते चलें कि कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बन रही है। पोस्टर रिलीज के बाद मूवी के लिए फैंस का बज और भी ज्यादा हाई हो गया है। वहीं कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘मेरी क्रिसमस’ के अलावा ‘जी ले जरा’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में हैं। इससे ये साफ होता है कि एक्ट्रेस साल 2023 में पूरी तरह छाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की समाधि स्थल पर जायेंगे राहुल गांधी, कहा- ‘नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं’

 303 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शाहिद आफरीदी बने PCB के मुख्य चयनकर्ता, अब्दुल रज्जाक और राउ इफ्तिखार अंजूम को भी मिली पैनल में जगह

Sat Dec 24 , 2022
Spread the loveकरीब 22 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का पीसीबी में कद बढ़ गया है. उन्हें शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरिम तौर पर चीफ सेलेक्टर बनाने का फैसला लिया. उनसे साथ चयन समिति की पैनल में अब्दुल रज्जाक और राउ […]

You May Like