Mika Singh को मिली राहत, क्लोज हुआ Rakhi-Mika Singh का चैप्टर

Spread the love

नई दिल्ली: अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर राखी सावंत चर्चा में रहती है। लेकिन इस बार वह अपनी लव लाइफ को लेकर नहीं, बल्कि मीका सिंह पर फाइल किए गए केस की वजह से सुर्खियों में हैं, जिनपर उन्होंने 2006 में जबरन किस करने के आरोप में केस किया था। इस केस में मीका सिंह को राहत मिली है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने केस को रद्द कर दिया है।

राखी सावंत किस कंट्रोवर्सी मामले में मिका सिंह को बॉम्बे HC से बड़ी राहत, 17 साल पुराना है मामला | singer mika singh gets relief from bombay high court in rakhi sawant

रद्द हुआ मीका सिंह का केस

न्यायमूर्ति ए एस गडकरी और न्यायमूर्ति एस डी डीगे की खंडपीठ ने सावंत के एक हलफनामे का संज्ञान लेते हुए इस मामले में प्राथमिकी और आरोपपत्र को खारिज कर दिया। सावंत ने इस हलफनामे में कहा था कि उन्होंने और सिंह ने आपसी रजामंदी से सुलह कर ली है। उनके हलफनामे में यह उल्लेख है कि सभी मतभेदों को सुलझा लिया गया है, और यह महसूस किया गया है कि पूरा विवाद गलतफहमी और भ्रम की वजह से पैदा हुआ था।

इसलिए लिया केस वापस

एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने मीका सिंह के खिलाफ केस रद्द करने का कारण बताया है। उन्होने कहा, ”मीका सिंह मेरे वेल विशर बन गए हैं। अभी वो मेरा दोस्त है। वह कॉल करते हैं, और मुझसे बहुत प्यार से बात करते हैं। कितने दिन लड़ते रहेंगे? मैं लोगों के साथ मतभेद का बोझ लेकर नहीं मरना चाहती। अभी लाइफ में आगे जाना है मुझे।”

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, 11 जून, 2006 को मीका ने मुंबई के एक रेस्तोरेंट में अपनी बर्थ डे पार्टी रखी थी। इस पार्टी में राखी सावंत को मीका सिंह ने जबरन किस किया था। इसके बाद राखी की शिकायत पर मीका पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़) और 323 (शारीरिक हमला) के तहत मामला दर्ज किया था। इस साल अप्रैल में मीका सिंह ने अपने खिलाफ दायर की गई एफआईआर और उसके बाद पुलिस की दायर की गई चार्जशीट को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

यह भी पढ़ें : http://History of June 17 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 351 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UCC पर बढ़ी तकरार, मौलाना तौकीर रजा ने दी सरकार को धमकी

Sat Jun 17 , 2023
Spread the loveदेहरादून: उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड, समान नागरिक संहिता लागू किया जाएगा। इसके लिए करीब दो लाख 31 हजार सुझावों पर अंतिम मुहर लग गई है लेकिन इसे लेकर अब सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। एक तरफ विपक्ष भी इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर […]

You May Like