फिल्म ‘Liger’ के फ्लॉप होने से माइक टायसन भी नहीं बचा पाए, मेकर्स के पैसे लौटाने का विजय देवरकोंडा ने किया ऐलान

Spread the love

Liger : विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की भारी भरकम बजट वाली फिल्म लाइगर के लिए देशभर में जबरदस्त प्रमोशन किए गए। इस फिल्म में  लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म सुपर फ्लाप साबित हुई। महान मुक्केबाज माइक टायसन का कैमिया रोल भी कुछ काम नहीं आया। एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्माताओं ने माइक टायसन को इस कैमियो रोल के 25 करोड़ दिए थे।

Liger
Liger

विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘Liger‘ इतनी बुरी तरह फ्लॉप रही कि फिल्म मेकर्स अभी भी सदमे में हैं। 25 अगस्त को रिलीज हुई अनन्या पांडे स्टारर लाइगर को लेकर विजय देवरकोंडा ने इतने बड़े बड़े दावे किए थे कि सोशल मीडिया पर अब उनका मजाक बन रहा है। ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टार ने तो बायकॉट करने वालों को सीधा चैलेंज दिया था कि अगर मेरी फिल्म नहीं पसंद तो मत देखने आओ। यही बातें विजय के लिए मुसीबत का सबब बन रही हैं।

Vijay Deverakonda recalls getting beaten by Mike Tyson during Liger shoot,  says it shook him - Movies News

‘Liger’ से कारण डिस्ट्रीब्यूटर को हुआ 65% का घाटा

साउथ के डिस्ट्रीब्यूटर ने ‘लाइगर’ की विफलता के बारे में बात की और बताया कि उन्हें इससे कितना नुकसान हुआ और बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड का फिल्म पर क्या प्रभाव पड़ा। उनके शब्दों में फिल्म रिलीज से पहले ‘तोड़फोड़’ की गई थी।

Will Deverakonda's brashness survive the boycott brigade's wrath? | Telugu  Movie News - Times of India

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी है। हालांकि, Liger बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में नाकाम रही। एक और रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने उन फिल्म निर्माताओं को 6 करोड़ रुपये से अधिक देने का फैसला किया है, जिन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। खबर है कि विजय ने चार्मी कौर और दूसरे को-प्रोड्यूसर के नुकसान की भरपाई का फैसला किया है।

ये है मराठा मंदिर के मालिक को विजय को 'अहंकारी' कहने का सच! - The News Ocean

Liger : इससे पहले मुंबई के प्रसिद्ध मराठा मंदिर और गेयटी गैलेक्सी के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर विजय देवरकोंडा पर अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने कहा था कि हीरो के ऐसे बयान से लोगों में गुस्सा आता है। हालांकि बाद में मनोज देसाई ने बताया कि विजय देवरकोंडा उनसे माफी मांगने के लिए  हैदराबाद से मुंबई आए थे। एक्टर ने उनसे बात करके सारी गलतफहमियां दूर कर ली। उन्होंने कहा, “हां वह गलतफहमी दूर करने के लिए मुझसे मिलने आए हैं।’

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश की पीएम Sheikh Hasina ने रोहिंग्या मुसलमानों को बताया बड़ा बोझ, कहा रोहिंग्या की घर वापसी में भारत निभा सकता है बड़ी भूमिका

 542 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी में किसने बदले सबसे ज्यादा जिलों के नाम? योगी या Akhilesh, आंकड़े जानकर चौंक जायेंगे आप

Sun Sep 4 , 2022
Spread the loveAkhilesh के बाद उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, उसके बाद से ही प्रदेश के साथ ही देश के कई स्थानों के नाम परिवर्तन की चर्चा बढ़ गई है। हालांकि जिस भी पार्टी की सरकार बनती है वह अपने राजनीतिक हितों को देखते हुए […]

You May Like