पीजीआई में एडमिट हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी..

Spread the love

यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी गुरुवार को एसीजीपीजीआई लखनऊ में एडमिट हुए हैं. मंत्री नंदी को यूरोलॉजी से संबंधित समस्या है. इसके लिए उन्हें छोटे ऑपरेशन से गुजरना होगा. भर्ती होने से पहले मंत्री नंदी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने समर्थकों और चाहने वालों को जानकारी दी है. सोशल मीडिया के जरिए यूपी कैबिनेट मिनिस्टर ने सभी से शुभकामनाओं की कामना भी की है.

जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह
नंद गोपाल नंदी को डाक्टरों के परामर्श के बाद से एक छोटे ऑपरेशन के लिए पीजीआई में भर्ती किया गया. सबसे पहले नंदी की सभी जरूरी जांच, जिसमें हार्ट, बीपी, शुगर, ब्लड टेस्ट शामिल हैं, हुई हैं. शुक्रवार की सुबह एनेस्थीसिया के साथ ऑपरेशन शेड्यूल रखा गया है.

सोशल मीडिया पर ऐसे लिखकर दी जानकारी
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सोशल मीडिया साइट्स पर ऑपरेशन की जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद ने सदैव हमें हिम्मत और संबल दिया है. जीवन के प्रत्येक क्षण आपकी शुभकामनाओं ने हमें मजबूती दी है. मनोकामना पूर्ति मन्दिर भगवान भोलेनाथ की कृपा एवं आप सभी शुभचिन्तकों के स्नेहाशीष से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर पुनः आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा.’

फ़िलहाल मंत्री के लिखे गए पोस्ट पर उनके समर्थकों की ओर से शुभकामनाएं भी आने लगी हैं. सभी अपने-अपने तरीके से जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

 387 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रपति चुनाव वोटिंग में UP का रोल होगा सबसे अहम..

Fri Jun 24 , 2022
Spread the loveभारत के नए राष्ट्रपति के चुनाव में उत्तर प्रदेश की भूमिका काफी अहम होने जा रही है. आपको बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. इससे पहले 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है. बीजेपी के […]

You May Like