एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने काटा था किशोरी का गला, पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी

Spread the love

यूपी के मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी एक तरफा प्यार की भेंट चढ़ गई. गांव किनारे पाइप लाइन की खुदाई में मजदूरी करने वाले युवक का दिल गांव की एक किशोरी पर आ गया. रोज आते जाते आरोपी की नजर उस किशोरी पर हुआ करती थी. धीरे-धीरे बातें भी शुरू हो गयी. कुछ दिन बाद आरोपी ने किशोरी से प्यार का इजहार कर दिया. हालांकि, किशोरी ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया. जिसके बाद आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी विकास कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. विकास के पैर में गोली लगी है.

See the source image

घटना 26 नवंबर की है. आरोपी विकास ने मृत किशोरी को गांव के पास एक पत्थर के खदान पर बुलाया. एक बार फिर विकास ने उससे प्यार का इजहार किया. जिस पर किशोरी ने उसे साफ मना कर दिया. जिसके बाद उसने मृतका का गला काट दिया. इतना ही नहीं वह घंटों बैठकर किशोरी को तड़पते देखता रहा. आरोपी की मानें तो मृतका उससे पानी-पानी कहती रही, लेकिन उसने उसके पेट में चाकू से वार कर मौत के घाट उतर दिया और मौके से फरार हो गया.

बिहार जिले के खगड़िया जिले का रहने वाला विकास मिर्ज़ापुर में रहकर अलग-अलग जगहों पर मजदूरी का काम करता था. कुछ समय पहले ही उसको अदलहाट क्षेत्र में जहां मृतका का घर है, वहीं काम मिला था. वारदात के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस की तरफ से उसपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर भागने की कोशिश की. पुलिस की जबाबी फायरिंग में आरोपी को पैर में गोली लगी.

Mirzapur: नाबालिग किशोरी का हत्या पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामिया विकास कुमार के बांये पैर में गोली लगी है. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये पुरष्कार देने की घोषणा की है.

 

 

 267 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गैंगरेप के दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बिलकिस बानो, दायर किया पुनर्विचार याचिका

Wed Nov 30 , 2022
Spread the loveबिलकिस बानो गैंगरेप केस में उम्रकैद की सजा पाए 11 दोषी, 18 साल जेल में रहने के बाद रिहा हुए तो इसकी काफी आलोचना हुई थी। बिलकिस और उनके परिजनों के अलावा सुप्रीम कोर्ट भी गुजरात सरकार के इस फैसले से नाखुश था।अब इस मामले में बिलकिस ने […]

You May Like