Chitrakoot News: फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने किशोर को उतारा मौत के घाट, तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love

Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश में आये दिन कई अपराधिक मामले सामने आते रहते है। इसी सिलसिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में कुछ बदमाशों ने एक किशोर को अगवा कर उसके माता-पिता से फिरौती की मांग की। फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने किशोर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

परिवार वाले पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच करने में जुट गयी है।

दरअसल, मामला रैपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बता दे कि मृतक किशोर 10 फरवरी से अपने घर से लापता था। परिवार वालों ने इसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी, जिसके करीब 48 घंटो बाद 12 फरवरी की रात पुलिस ने उसका शव जंगल से बरामद किया है।

वहीं, बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक, मृतक किशोर शनिवार यानि 10 फरवरी से नहीं मिल रहा था। परिवार वालों ने आस-पास के सभी इलाके छानबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके मुताबिक, सोमवार यानि 12 फरवरी की सुबह कुछ बदमाशों ने मृतक किशोर के पिता को कॉल कर 50 लाख की फिरौती मांगी थी और फिरौती नहीं मिलने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। यह फिरौती एक बार नहीं बल्कि उसी दिन दो बार कॉल करके दी गई थी। इस दौरान परिवार वालों को बदमाशों की बात का विश्वास नहीं किया, जिसके बाद बदमाशों ने बेटे की बात घरवालों से कराई। बेटे से बात करने पर परिवार के लोग सख्ते में आ गए और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें:- Prayagraj News: चलती ट्रेन में सांप दिखाकर यात्रियों से लूट

 138 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Swami Prasad Maurya ने सपा महासचिव पद से दिया इस्तीफा, Akhilesh Yadav को लिखा पत्र

Tue Feb 13 , 2024
Spread the loveSwami Prasad Maurya: अपने बयानों को लेकर लंबे समय से विवादों में चल रहे नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। अपने इस्तीफे को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष […]

You May Like