Pramod Krishnam : प्रमोद कृष्णम का निमंत्रण मोदी को स्वीकार, सूबे में बढ़ी हलचल

Spread the love

Lucknow Desk : सनातन के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी कांग्रेस को खरी खरी सुनाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया हैं  पीएम मोदी ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए 19 फरवरी को कार्यक्र्म में में शामिल होने की घोषणा कर दी है। प्रमोद कृष्ण ने पीएम के साथ इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी किया हैं। पीएम मोदी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए लिखा आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है,, वही प्रमोद कृष्ण के इस बात को लेकर उनकी पार्टी कांग्रेस आश्चर्यचकित है और प्रमोद कृष्ण के ऊपर एक्शन लेने के मूड में है ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकारा आचार्य प्रमोद कृष्णम का निमंत्रण, कल्किधाम के शिलान्यास में होंगे शामिल! | PM Narendra Modi accepts Acharya Pramod Krishnam's invitation ...

बताते चलें कि राम मंदिर के फैसले पर भी प्रमोद कृष्ण ने इसे जायज ठहराया था और कहा था कि भारत में में राम बहुत जरुरी हैं और मंदिर आयोध्या में ही बननी चाहिये। बता दे कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के नेता हैं। प्रमोद कृष्णम का जन्म 4 जनवरी 1965 को उत्तर प्रदेश के संभल के गांव एंचोड़ा कम्बोह में ब्राह्मण परिवार में हुआ था। कांग्रेस ने इन्हें दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ाया था।2014 में संभल और दूसरी बार 2019 में लखनऊ से प्रत्याशी बनाया था। कांग्रेस की राजनीति में खासकर यूपी से कोई ऐसा नेता नहीं है जो राम मंदिर निर्माण को लेकर मुखर रहा हो जितना कृष्णम रहे हैं ।

Sambhal: Congress Leader Pramod Krishnam Met Pm Modi, Invited To Visit Kalki Temple - Amar Ujala Hindi News Live - Sambhal:पीएम मोदी से मिले कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम, कल्कि मंदिर आने काराजनीति से ज्यादा इनके कल्कि पीठ की चर्चा होती है जो इन्होंने अपने गांव में बनाई है। कृष्णम कल्कि पीठाधीश्वर के रूप में जाने जाते हैं। टीवी चैनलों पर कांग्रेस का राजनीतिक स्टैंड रखने के अलावा चुनावी रैलियों में भी वे लोगों का ध्यान खींचते रहे हैं।प्रमोद कृष्णम अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी सुर्खियों में आये थे तब प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेतावों के द्वारा भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यकर्म में न शामिल होने को लेकर कहा था कि आज करोड़ो कोंग्रेसी कार्यकर्तवो के दिल टूट गये हैं।

Acharya Pramod Krishnam Made A Big Statement About Prime Minister Narendra Modi - Amar Ujala Hindi News Live - नरेंद्र मोदी बहुत जिद्दी हैं, अन्नदाता से जिद अच्छी बात नहीं, पीएम की

भगवान राम सबके है और चाहिए था खैर पीएम मोदी से बढ़ती प्रमोद कृष्णा की नजदीकियां उत्तर की राजनीति को सियासी रंग देने लगी हैं। सूत्रों की माने तो बहुत जल्द प्रमोद कृष्णम बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। प्रमोद कृष्णा के बीजेपी शामिल होने से कांग्रेस की राजनैतिक जमीन में और दरारें लकीरें खींच सकती हैं ।

यह भी पढ़ें:-http://Politcs : क्या विपक्ष का अस्तित्व खतरें में, विपक्ष के सारे बड़े नेता होंगे जेल में ?

 97 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Anoop Mishra : सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को मिलेगा राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र सम्मान

Sat Feb 3 , 2024
Spread the loveLucknow Desk : श्री आद्य शंकराचार्य धर्म संसद माघममेला परिसर प्रयागराज में आगामी 3 एवं 4 फरवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय ” राष्ट्रीय प्राकृतिक धर्म मंथन शिविर ” में प्रकृति संरक्षण के लिए कार्य करने वाले देश प्रदेश के जाने माने पर्यावरण योद्धाओं को मिलने वाले […]

You May Like