एक बार फिर चाइनीज ऐप्स पर मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, चीन से लिंक रखने वाले 200 से ज्यादा ऐप पर बैन लगाने की प्रक्रिया हुई शुरू

Spread the love

चीन से लिंक रखने वाले ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई हुई है। केंद्र सरकार ने 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को बैन और ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये कार्रवाई गृह मंत्रालय से बातचीत के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने की है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छह महीने पहले 28 चीनी लोन देने वाले ऐप की जांच शुरू की थी. जांच में पाया कि ऐसे 94 ऐप ई-स्टोर पर मौजूद हैं और किसी अन्य तीसरे पक्ष के लिंक के जरिये काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बड़े पैमाने पर कर्ज में लोगों को फंसाने के लिए अक्सर जाल बिछाने वाले इन ऐप्स का जासूसी और प्रोपेगेंडा के औजार के रूप में भी दुरुपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा भारतीय नागरिकों के डेटा की सुरक्षा को खतरा भी हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि तेलंगाना, ओडिशा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इन ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।

ये ऐप्स लोगों को ज्यादा कर्ज के जाल में फंसाते थे और इनके इस्तेमाल से भारतीय नागरिकों के डाटा को भी हानि पहुंच सकती थी।

यह भी पढ़ें : जातिगत जनगणना के समर्थन में आए Keshav Prasad Maurya, कहा- रामजन्मभूमि का सिपाही हूं, अखंड मानस का करता हूं पाठ

 272 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक बार फिर विवादों में हैं Vinod Kambli, नशे में धुत्त होकर पत्नी को पीटा, FIR के बाद लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Sun Feb 5 , 2023
Spread the loveभारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की मुश्किलें फिर बढ़ गई है. इस बार वो मुसीबत में पड़े हैं अपनी पत्नी से मारपीट करने को लेकर. उनके खिलाफ उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा है कि उन्होंने शराब पीकर उन्हें गाली दी और मारपीट […]

You May Like