Budget 2024: इस बजट से क्या है उम्मीद, जानिए बजट की खासियत?

Spread the love

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी एक फरवरी को मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया। उन्होंने 58 मिनट भाषण दिया। ये बजट इसलिए भी महत्व पूर्ण है क्योंकि ये अंतरिम बजट है, अप्रैल-मई में देश भर में आम चुनाव होने हैं। वित्त मंत्री सीतारमण के कार्यकाल का यह छठा बजट है। ये मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट है। सबको उम्मीद थी कि इस बजट में युवा, महिला, किसान के लिए कुछ अहम घोषणाएं हो सकती है।

 बजट में क्या कुछ है?

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है। यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया।’ हालांकि अंतरिम बजट में 4 सेक्‍टर्स पर फोकस रहा। गरीब, महिलाएं, युवा और अन्‍नदाता (किसान)। बजट में आम लोगो के लिए क्या कुछ खाश रहा आइये सबसे पहले इसी पर बात करते है ,,वैसे बजट में इसबार आम लोगो के लिए उतना कुछ ख़ास नहीं रहा है क्योकि लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर बजट में लोक लुभावन चीजों पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया गया अगर बात करें इनकम टैक्स की तो  सरकार ने आम आदमी को इस बार इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी है। टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया हैं।

इस बार बजट में कुछ भी सस्ता या महंगा नहीं हुआ है। अब आप सोच रहें होंगे ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि 2017 में लागू किए गए GST के बाद से बजट में केवल कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया या घटाया जाता है, जिसका असर गिनी-चुनी चीजों पर पड़ता है।ये बजट कुल मिलकर इस बार इन 4 सेक्‍टर्स पर फोकस रहा पहला गरीबों के लिए, महिलाओं के लिए,युवाओं के लिए,अन्नदाता किसान के लिये..

  • सरकार का दावा है कि हमने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला हैं और  गरीब कल्याण योजना के तहत  34 लाख करोड़ रुपए गरीबों के खातों में भेजे गया हैं।
  • महिलाओं के लिए वित्त मंत्री ने कहा कि करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं हैं और अब 3 करोड़ महिलावों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है।
  • युवाओं के लिए वित्त मंत्री ने कहा कि स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड और 54 लाख लोगों को दोबारा से सिखाया गया। 3 हजार नई आईटीआई बनाई गईं। उच्च शिक्षा के लिए 7 IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS और 390 यूनिवर्सिटी स्थापित कीं।
  • सरकार ने किसानों को लेकर कहा कि पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है।
  • खैर अब देखने वाली बात ये होगी कि मोदी सरकार की ये बजट धरातल पर कितना असर दार साबित होती हैं आम जनता के लिए कितना फायदे मंद साबित हैं।

यह भी पढ़ें:- Budget 2024: नए संसद में पेश होगा बजट 2024, जानिए इस बार बजट में क्या होगा खास ?

 89 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mayawati on Budget 2024: बजट पर सुप्रीमो मायावती ने उठाए सवाल ?

Thu Feb 1 , 2024
Spread the loveMayawati on Budget 2024: मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट पेश हो चुका है। इसी क्रम बजट को लेकर सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष पार्टियां अब केंद्र सरकार पर बजट को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट […]

You May Like