IND VS SA : मोहम्मद सिराज की हुई टीम इंडिया में वापसी, बुमराह हुए साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज से बाहर

Spread the love

IND VS SA : भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज शरू हो चुकी है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली। लेकिन बीते कल सामने आई जानकारी के अनुसार अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए है और उनकी जगह पर टीम में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को शामिल किया गया है।

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के बाकी बचे मैचों के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह सिराज को टीम में शामिल किया गया है। बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।

b

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 28 वर्षीय सिराज ने अब तक पांच टी 20 मैच खेले हैं और उनमे पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा और तीसरा मैच गुवाहाटी (दो अक्टूबर) और इंदौर (चार अक्टूबर) में खेला जाएगा।

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह चोट के चलते साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से हुए बाहर, मोहम्मद सिराज को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें : Bollywood : केआरके ने ट्वीट कर फिल्म विक्रम वेधा को बताया 3 घंटे का टॉर्चर

 284 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक शैक्षणिक संस्थान में हुआ आतंकी हमला, 19 की मौत 27 घायल

Fri Sep 30 , 2022
Spread the loveअफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट में हुए आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई। हमले में 27 लोग घायल हुए हैं। अफगान पुलिस ने कहा कि हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी आतंकवादी समूह ने नहीं ली है। हमला अफगान के […]

You May Like