Mohammad Zubair की जमानत याचिका हुई खारिज, मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत, FIR में जोड़ी गई तीन और धाराएं

Spread the love

Mohammad Zubair : धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की शनिवार को चार दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां दिल्ली पुलिस को जुबैर की 14 दिन की न्यायिका हिरासत मिल गई। शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। मोहम्मद जुबैर के वकील ने उसकी जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

वकील महमूद प्राचा के दफ्तर पर दिल्ली पुलिस की रेड का मामला, पटियाला हाउस  कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला | TV9 Bharatvarsh

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर 2018 में एक आपत्तिजनक पोस्ट लिखे जाने के मामले में ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को 27 जून को गिरफ्तार किया था। उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया गया और पुलिस ने इस मामले में उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी। उनकी चार दिन की पुलिस हिरासत शनिवार को समाप्त हो गई थी।

Mohammed Zubair Arrested: पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया  गिरफ्तार, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का है आरोप - Poori Khabar

जुबैर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में जोड़ीं गई तीन नई धाराएं –

Mohammad Zubair : पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में तीन और धाराएं जोड़ दी गई हैं। मोहम्मद जुबैर के मामले में अतुल श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस का विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में तीन नई धाराएं- आईपीसी की 201 (सबूत नष्ट करने- फोन को फॉर्मेट करने और ट्वीट डिलीट करने), 120-बी (आपराधिक साजिश) और एफसीआरए की 35 जोड़ दी हैं।

IPC: जानिए, क्या है आईपीसी की पहली और अंतिम धारा, कैसे होता है इस्तेमाल -  Indian Penal Code IPC Section 1 Section 511 Offense Definition Punishment  Law Police crime LNO - AajTak

पुलिस ने एफआईआर में विदेशी अनुदान (नियमन) अधिनियम 2010 की धारा जोड़ते हुए आरोप लगाया है कि मोहम्मद जुबैर के मामले में साजिश रची गई और सबूतों को नष्ट किया गया। पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी को विदेशों से डोनेशन मिला है।

Mohammad Zubair : इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने मोहम्मद जुबैर की एक याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है, जिसमें जुबैर ने कथित आपत्तिजनक ट्वीट से संबंधित मामले में पुलिस रिमांड की वैधता को चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने याचिका पर नोटिस जारी किया और उत्तरदाता को अपना जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया।

High Court Issues Notice On Plea Seeking Electricity Connection For  Pakistani Hindu Migrants Residing In North Delhi

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया की जांच करने पर पाया गया कि जुबैर की गिरफ्तारी के बाद उसका समर्थन करने वाले ट्विटर हैंडल पाकिस्तान और ज्यादातर यूएई, बहरीन और कुवैत जैसे मध्य-पूर्वी देशों से थे। ऑल्ट न्यूज की संस्थापक कंपनी प्रावडा मीडिया को कुल 2,31,933 रुपये मिले थे।

Chhattisgarh HC Grants Alt News' Mohammed Zubair Interim Protection From  Arrest

यह भी पढ़ें : Film Liger के जरिए विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कर रहे डेब्यू, जारी हुआ एक्टर का न्यूड पोस्टर

Mohammad Zubair : उधर, जुबैर के बैंक खाते में करीब चार हजार से ज्यादा लोगों ने 55 लाख रुपये भेजे हैं। दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर की जो बैंक खाते की डिटेल निकलवाई है उससे ये खुलासा हुआ है। बैंक खाते में करीब चार हजार से ज्यादा एंट्री हैं।

आईएफएसओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक ने ऑल्ट न्यूज की वेबसाइट पर एक पेज बना रखा है। इस पेज पर लोगों से डोनेशन की मांग की है। वेबसाइट पर ये भी लिखा हुआ है कि जो डोनेशन देगा उस राशि पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें : Rocketry फिल्म में आर माधवन के एक्टिंग की दुनियाभर में खूब हो रही तारीफ, मूवी को मिल रहे अच्छे रिव्यू

यह भी पढ़ें : Crude Oil के दाम बढ़कर हो जायेंगे $ 380 प्रति बैरल? जानिए क्या है कारण

 503 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CJI Ramana ने कहा - न्यायपालिका सिर्फ संविधान के प्रति जवाबदेह न कि राजनीतिक पार्टियों के प्रति

Sat Jul 2 , 2022
Spread the loveCJI Ramana : भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा ने शनिवार को देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को कड़ा संदेश दिया है। चीफ जस्टिस ने तंज कसते हुए कहा है कि सत्ता में बैठे राजनीतिक दलों का मानना है कि हर सरकारी कार्रवाई न्यायिक समर्थन की हकदार है। […]

You May Like