Moradabad : पत्नी ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पति ने घोट दिया गला, लाश बोरे में भरकर फेंका 50 km दूर

Spread the love

Moradabad से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी द्वारा संबंध बनाने से मना करने पर एक पति ने बेड पर ही उसकी हत्या कर दी। उसके बाद मृतका की लाश को बोरे में भरकर घर से 50 किलोमीटर दूर सुनसान स्थान पर फेंक दिया। लाश को सुनसान स्थान पर फेंकने के बाद पति थाने में पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। दूसरे दिन लाश मिलने के बाद पुलिस द्वारा तफ्तीश की गई तो घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

ये तस्वीर ठाकुरद्वारा के गांव रतूपुरा की सोमवार दोपहर की है। जब अज्ञात युवती का शव झाड़ियों में मिला था। इसी शव की शिनाख्त बुधवार को रुखसार के रूप में हुई थी।

रुखसार को मारने में पति के साथ उसका देवर भी शामिल था। पुलिस पूछताछ में रुखसार के पति अनवर ने पूरी वारदात कबूल कर ली है। उसने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई दानिश ने रुखसार के पैर पकड़े, जबकि उसने रस्सी से पत्नी का गला घोटा था। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में भी दोनों शामिल थे।

वारदात से पहले बेकरी संचालक अनवर ने पत्नी के साथ संबंध बनाए थे। अनवर ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उसने जब दोबारा पत्नी के साथ संबंध बनाने की कोशिश की तो वो चिक-चिक करने लगी। इसी से खफा होकर उसने बीवी को मार डाला। ये भी बताया कि रुखसार ने अपने भाई मोहसिन के साथ मिलकर कई बार उसकी बेइज्जती की थी। वारदात के बाद अनवर ने रुखसार के शव को बोरे में पैक करके घर से 50 किमी दूर मुरादाबाद के रतूपुरा गांव के जंगल में ठिकाने लगाया। इसके बाद सास से जाकर बोला कि आपकी बेटी बिना बताए घर से गायब हो गई है।

ये तस्वीर मृतका रुखसार की है। नौ साल पहले इनकी शादी अनवर के साथ हुई थी।

सोमवार को हाईवे किनारे मिली थी लाश

दरअसल मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के रतनपुरा इलाके में बीते सोमवार को सड़क किनारे बोरे में भरी हुई एक महिला की अर्धनग्न लाश मिली थी। लाश मिलने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंची और लाश को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के साथ ही रेप की आशंका को भांपते हुए पुलिस द्वारा स्लाइड भी तैयार कराई गई। मृतका की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया।

9 साल पहले हुई थी अनवर और रुखसार की शादी

पुलिस द्वारा आसपास के थानों से भी संपर्क किया गया और वहां से गुम हुई महिलाओं और युवतियों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई। बाद में महिला की शिनाख्त सराय कोहना नई बस्ती निवासी 30 वर्षीय रुखसार के रूप में की गई। शिनाख्त हो जाने के बाद पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई तो प्रारंभिक जांच में उसके पति के ऊपर ही पुलिस को शक हुआ। उसी को आधार मानकर पुलिस ने जांच प्रारंभ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें : Bageshwar Sarkar : पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री क्यों जल्द करने जा रहे हैं विवाह? कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

 289 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अभिनेत्री नयनतारा की फिल्म 'Connect' का ट्रेलर हुआ रिलीज, झाड़-फूक करते नजर आ रहे हैं अनुपम खेर

Fri Dec 9 , 2022
Spread the loveसाउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘कनेक्ट (Connect)’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। अश्विन सरवनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा के अलावा एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) और सत्यराज भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि साउथ […]

You May Like