अक्षय कुमार की फिल्म ‘CuttPutlli’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, डिज्नी+हॉटस्टार पर 02 सितंबर को होगी रिलीज

Spread the love

CuttPutlli : हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी कुमार एक मात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनकी फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी उनके पास अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी रहती है। इसी कड़ी में अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म कठपुतली (CuttPutlli) में नजर आने वाले हैं। हाल ही में ‘कठपुतली’ के मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जिसको देख फैंस में इस फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ गई है।

CuttPutlli
CuttPutlli

 

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अगली फिल्म कठपुतली (CuttPutlli) रिलीज के लिए तैयार है। अक्षय ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई फिल्म की जानकारी दी, जिसका ट्रेलर कल यानी 20 अगस्त को रिलीज होगा। अक्षय ने इसके साथ फिल्म का टीजर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘ये पावर नहीं, माइंड गेम है.. और इस गेम को सुलझाने आ रहे हैं इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर अर्जन सेठी।’

Kathputli Forged, Trailer, Launch Date – NewsColt ▻ NewsColt

CuttPutlli दक्षिण भारतीय फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक है –

मालूम हो कि अक्षय की ये फिल्म साउथ फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक है, जिसे रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया था। रंजीत ने अक्षय कुमार की फिल्में बेल बॉटम और लखनऊ सेंट्रल भी डायरेक्ट की है। अक्षय की ये अगली फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर 02 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी।

तमिल सुपरहिट 'रत्सासन' का रीमेक करने वाले अक्षय अब पक्के प्रोड्यूसर बन गए  हैं! - Actor Akshay Kumar to remake Tamil Superhit Ratsasan Vishnu Vishal  Psycho thriller proves now he is a

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन बीत जाने के बाद इसकी कमाई 40 करोड़ रुपये भी नहीं हुई है। इससे पहले ्अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज रिलीज हुई थी जो फ्लॉप साबित हुई। मालूम हो कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रक्षा बंधन की टक्कर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से हो रही है। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी और अतरंगी रे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थी।

raksha bandhan movie review akshay kumar bhumi pednekar film released on  the festival | Raksha Bandhan Movie Review: हंसाने के साथ रुलाएगी भी अक्षय  कुमार की मूवी 'रक्षाबंधन', 'लाल सिंह चड्ढा' पर

कठपुतली (CuttPutlli) के अलावा अक्षय कुमार फिल्म सेल्फी में नजर आएंगे, जिसमें इमरान हाशमी भी हैं। इसके अलावा वो राम सेतु में नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस के साथ दिखेंगे। अक्षय ओ माय गॉड 2 में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल के साथ नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्र पर साधा निशाना – Manish Sisodia दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री इसीलिए सरकार ने दिया CBI का गिफ्ट

 663 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हमीरपुर में लड़की के साथ दरिंदगी पर OP Rajbhar का शर्मनाक बयान, कहा - होती रहती हैं ऐसी घटनाएं

Fri Aug 19 , 2022
Spread the loveOP Rajbhar : जब कभी कोई घटना होती है तो उस कार्रवाई बाद में होती है उससे पहले नेताओं के बयान आ जाते हैं। कभी-कभी उनके बयान बेहद शर्मनाक होते हैं। ताजा मामला यूपी के हमीरपुर जिले का है। जहां लड़की के साथ दरिंदगी का एक वीडियो वायरल […]

You May Like