फिल्म ‘Haddi’ का मोशन पोस्टर हुआ जारी, अभिनेता को पहचानना हो रहा मुश्किल, फैंस कर रहे अजब-गजब कमेंट

Spread the love

Haddi : नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सिर्फ और सिर्फ अभिनय के दम पर अपनी एक खास जगह बनाई है। फिल्‍मों में अपने किरदार के साथ अलग-अलग प्रयोग करने से वह बिल्‍कुल नहीं हिचकते हैं। इस बार वह एक ग्‍लैमरस ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। जी हां, नवाजुद्दीन की नई फिल्‍म का ऐलान हो गया है, जिसका टाइटल ‘हड्डी’ (Haddi) है।

Haddi
Haddi

नवाजुद्दीन अपने विनम्र स्वभाव और डाउन-टू-अर्थ के लिए भी जाने जाते हैं। इसी बीच अभिनेता की अगली फिल्म हड्डी से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसने उनके फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।

Success doesn't guarantee happiness: Nawazuddin Siddiqui- The New Indian  Express

Haddi मेकर्स ने मंगलवार एक मोशन पोस्ट साझा कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक साझा किया है। इस पोस्टर में नवाजुद्दीन कभी ना दिखने वाले अवतार में दिख रहे हैं। पोस्टर में अभिनेता एक महिला के रूप लुक में नजर आ रहे हैं, जो उनके फैंस को खूब प्रभावित कर रहा है।

Haddi के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी किरदार को लेकर हैं बेहद उत्सुक –

हड्डी के अपने इस फर्स्ट लुक के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, मैंने अलग-अलग दिलचस्प किरदार निभाए हैं, लेकिन हड्डी एक अनोखा और खास किरदार होगा क्योंकि इसमें मैं पहले कभी न देखे गए लुक में दिखाई दूंगा। ये मुझे एक अभिनेता के रूप में मेरी कैपेबिलिटी को आगे बढ़ाने में भी मदद करेगा।

Nawazuddin Siddiqui Haddi first look reveled फिल्म Haddi से सामने आया नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हैरान करने वाला लुक, देखकर फैंस को लगेगा झटका

फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए मैं बहुत ज्यादा उत्सुक हूं। जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी ये एक नियोर रिवेंज ड्रामा फिल्म है, जो सस्पेंस से भरपूर होगी। अक्षय अजय शर्मा के निर्देशित ये फिल्म अगले साल, 2023 में रिलीज होगी।

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री नेहा शर्मा लीड़ रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म को कुशन नंदी के निर्देशन में बनाया जा रहा है। इसके अलावा वो पवन कृपलानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘फोबिया 2’ में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Nawazuddin Siddiqui-starrer Jogira Sara Ra Ra! to release in theatres-  Cinema express

साथ ही वो जयदीप चोपड़ा की फिल्म ‘संगीन’ में अपने सेक्रेड गेम्स के को-स्टार एलनाज नोरौजी के साथ अहम रोल प्ले करेंगे। उन्हें आखिरी बार फिल्म हीरोपंती 2 में देखा गया है, इस फिल्म में उन्होंने मुख्य विलेन लैला का किरदार निभाया है।

यह भी पढ़ें : लान्च के दो महीने के भीतर मिलेगा मेड इन इंडिया iPhone 14, चीन से तनाव के बीच कंपनी किया भारत का रुख

 1,120 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक T. Raja Singh पर बीजेपी का बड़ा ऐक्शन, पार्टी से किया निलंबित

Tue Aug 23 , 2022
Spread the loveविधायक T. Raja Singh को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। बीजेपी ने राजा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और 10 दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में उनसे पूछा गया है कि क्यों न […]

You May Like