MP : Facebook के प्यार के लिए लड़की जा रही थी सरहद पार (पाकिस्तान), अटारी बॉर्डर से हुई गिरफ्तार

Spread the love

MP : आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, लोग इन सोशल साइट्स पर इतना बिजी रहते हैं कि कईयों को तो इन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर प्यार और इजहार भी हो जाता है। अक्सर इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। अब कुछ इसी तरह की खबर मध्य प्रदेश के रीवा से आ रही है जहां एक लड़की को सरहद पार पाकिस्तानी लड़के से फेसबुक पर मोहब्बत हो गई।

फेसबुक पर कोटा के लड़के को त्रिपुरा की लड़की से हुआ प्यार, True Love पाने  को दोनों पहुंचे कोर्ट | Kota boy falls in love with Tripura girl on Facebook,  reaches court

रीवा के सिटी कोतवाली के तरहटी मोहल्ले की फिजा खान बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जाते समय पकड़ी गई है। उसे अमृतसर की अटारी बॉर्डर से पकड़ा गया। उसके पास पासपोर्ट और वीजा भी मिला है। कम्प्यूटर साइंस से BSc करने के बाद फिजा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। परिवारवालों के मुताबिक फिजा घर की होशियार लड़की है।

युवती को अमृतसर में पकड़ लिया गया है।

पाकिस्तान जाने के लिए युवती 14 जून को घर से भागी थी –

MP : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के तरहटी गांव की एक शिक्षिका प्यार में सरहद पार करते हुए अमृतसर के अटारी बॉर्डर से गिरफ्तार की गई है। युवती के पास से पासफोर्ट और वीजा जब्त किया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद से तरहटी गांव सुर्खियों में बना हैं। पाकिस्तान जा रही युवती का नाम फिजा खान उम्र 23 साल है। बीएससी करने के बाद वह रीवा के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra : संजय राउत के भड़काऊं बोल – सड़कों पर हैं लाखों शिवसैनिक, बस हमारे एक इशारे की देर, दिल्ली और नागपुर में बैठे हैं आपके बाप..

पाकिस्तान जाने के लिए युवती 14 जून को घर से भागी थी। उसने करीब 3 महीने पहले मार्च में पासपोर्ट बनवा लिया था, जो कि भोपाल से जारी हुआ था। फिजा खान को 22 जून को 90 दिन के लिए उसका वीजा जारी किया गया था। युवती दो बहनों और भाई में सबसे बड़ी है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी फिजा खान काफी होनहार छात्रा रही है। वह रीवा के घोघर स्थित कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाती है।

रीवा पुलिस युवती को लेने के लिए अमृतसर पहुंची है।

MP : युवती के पाकिस्तानी लड़के के प्यार में पड़ने के बारे में परिजनों को जानकारी नहीं है। युवती के पिता किराना दुकान चलाते हैं, जबकि छोटी बहन और भाई पढ़ाई कर रहे हैं। युवती के पिता ने बताया कि बेटी ने पाकिस्तान जाने के लिए कब पासफोर्ट बनवाया उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

फिजा 14 जून को घर से भागी थी। इसके बाद 22 जून को ही 90 दिन का कराची के लिए वीजा जारी हुआ। वीजा सिर्फ कराची के लिए बना है।

14 जून को बेटी फिजा के लापता होने के बाद शाम को बेटे के मोबाइल पर फेसबुक मैसेंजर पर फोन आया था, लेकिन फोन पर बात नहीं हुई। दिलशाद खान नाम देखकर उन्हें शक हुआ, जिसके बाद वे सीधा सिटी कोतवाली पहुंचे और इसकी जानकारी दी। जब साइबर सेल की मदद से पुलिस ने मोबाइल फोन ट्रैस किया तो पता चला कि मोबाइल नंबर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का है।

यह भी पढ़ें : PMGKAY Scheme : सितंबर के बाद बंद हो जायेगी मुफ्त राशन योजना? वित्त मंत्रालय के मुताबिक अब नहीं है इसकी जरूरत

MP : युवती का पासफोर्ट भी गायब था, जिसके बाद परिजनों ने लुक आउट नोटिस जारी कराया था। युवती के पास पाकिस्तान जाने का वीजा भी था, लेकिन पाकिस्तान जाने से पहले ही उसके नाम का लुक आउट सर्कुलर जारी हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : By-election Result : आजमगढ़ में निरहुआ चल रहे आगे वहीं रामपुर में भी सपा पिछड़ी

साइबर सेल के खुलासे के बाद पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि युवती ने मार्च में पाकिस्तान जाने के लिए पासफोर्ट बनवाया था, चौंकाने वाले खुलासे के बाद पुलिस ने युवती के मैसेंजर की जांच की, जिसमें खुलासा हुआ कि युवती लंबे समय से पाकिस्तानी लड़के के संपर्क में थी। वहीं, पाकिस्तानी लड़के के साथ अफेयर की बात फिजा खान ने दो लोगों से शेयर की थी, जिन्हें उसने दिलशाद खान का फोटो भी दिखाया था।

यह भी पढ़ें : History of June 26 : पहले टूथब्रश के आविष्कार की क्या है कहानी? जानें आज का इतिहास

 576 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

By-Elections Result : रामपुर सीट पर खिला BJP का कमल, आजमगढ़ में 'निरहुआ' बनाये हुए हैं निर्णायक बढ़त

Sun Jun 26 , 2022
Spread the loveBy-Elections Result : देश की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम धीरे-2 सामने आ रहे हैं। दो लोकसभा सीटों का परिणाम आ गया है। यूपी में बीजेपी ने सपा को उसके गढ़ रामपुर में मात दे दी है। यहां बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह […]

You May Like