MP : गिनती नहीं सुना पाने पर टीचर ने मासूम बच्चों पर बरसाये कई थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

Spread the love

MP : मध्य प्रदेश के रतलाम में ममतखेड़ा में स्थित सरकारी स्कूल का मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने छात्राओं के बेरहमी से पिटाई की दरअसल छात्राओं को गिनती नहीं आ रही थी। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही शिक्षक जेके मोगरा को जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने सस्पेंड कर दिया। मामले में विभागीय स्तर पर भी जांच जारी रहेगी। मारपीट के दो वीडियो वायरल हुए। इसके बाद अभिभावकों ने भी कार्रवाई की मांग की।

वीडियो पिपलौदा तहसील के ग्राम मामटखेड़ा में शासकीय प्राथमिक कन्या शाला का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि टीचर छात्राओं को बारी-बारी से अक्षर चार्ट टेबल के पास बुलाते हैं और फिर अक्षर पहचान नहीं करने पर उन्हें थप्पड़ों से बुरी तरह पीटते हैं।

पढ़ाई के दौरान पिटाई को किसी भी रूप में नहीं माना जा सकता सही –

MP : घटना का वायरल वीडियो के आधार पर डीईओ शर्मा ने रविवार को शिक्षक मोगरा को निलंबित करने के आदेश जारी किया गया। शर्मा का कहना है कि पढ़ाई के दौरान पिटाई को किसी भी रूप में सही नहीं माना जा सकता। वीडियो से ही सब कुछ साफ हो रहा है, इसलिए निलंबन किया गया।

वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने छिपकर बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि यह वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह शिक्षक एक लड़की पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसा रहे हैं।

MP : यह लड़की पहले ब्लैकबोर्ड पर लिखे कुछ शब्दों को पहचाने की कोशिश करती है। लेकिन अचानक टीचर इस छात्रा पर थप्पड़ों की बरसात कर देते हैं। कक्षा के अंदर कुछ अन्य छात्र भी नजर आ रहे हैं।

जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। बीआरसी विनोद शर्मा और पिपलोदा बीईओ शक्ति सिंह परिहार और जांच कर रहे हैं।  जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक-दो दिन में जांच कंप्लीट होते ही इस मामले पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : CWG 2022 : 19 वर्षीय जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड, चोटिल होने के बाद भी नहीं मानी हार

 678 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'एकनाथ शिंदे अयोध्या' के नाम पर क्यों रखे थे 10 लाख? संजय राउत के घर मिले कैश पर लग रहे कयास

Mon Aug 1 , 2022
Spread the loveशिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के घर पर ईडी ने रविवार को छापा मारा था और इस दौरान उसे 11.5 लाख रुपये की कैश रकम मिली थी। एजेंसी का कहना है कि यह रकम अघोषित आय से थी। हालांकि इस मामले में बड़ा ट्विस्ट यह आ गया […]

You May Like