Mukhtar Ansari को गैंगस्टर केस में 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना भी लगाया

Spread the love

उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर कानून का शिकंजा तेजी से कसा जा रहा है. अब माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के लगभग 16 वर्ष पुराने मामले में दोषी करार देते हुए दस साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा के सांसद अफजाल अंसारी भी आरोपी हैं. अफजाल अंसारी पर भी आज ही फैसला सुनाया जाना है।

गैंगस्टर एक्ट:मुख्तार अंसारी पर बड़ा फैसला, 10 साल की सजा, 5 लाख जुर्माना; अफजाल पर दो बजे निर्णय - Krishnanand Rai Murder Case: Mukhtar Ansari Sentenced To Ten Years, Court's Big ...

अगर अफजाल अंसारी को दो साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उनकी सांसद भी जा सकती है. फिलहाल मुख्तार अंसारी जेल में बंद है और अफजाल अंसारी गाजीपुर से बसपा के सांसद हैं. बता दें कि मुख्तार अंसारी पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, जिन मामलों में मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई गई है वे करंडा और मोहम्मदाबाद थानों से बनाए गए गैंगचार्ट पर आधारित हैं. कृष्णानंद राय की हत्या और व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा के अपहरण के मामले में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. 2007 में गैंगस्टर ऐक्ट के तहत दर्ज इस केस में अंसारी के बहनोई एजाजुल हक को भी आरोपी बनाया गया था लेकिन एजाजुल हक की मौत हो चुकी है।

इस मामले में 1 अप्रैल 2023 को ही सुनवाई पूरी हो गई थी. 15 अप्रैल को फैसला सुनाया जाना था लेकिन फैसले की तारीफ बदलकर 29 अप्रैल कर दी गई थी. बता दें कि साल 2012 में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में इस केस का ट्रायल शुरू हुआ था. 11 साल बाद फैसला सुनाया गया है. वहीं, कृष्णानंद राय की हत्या 29 नवंबर 2005 को हुई थी. वहीं, नंदकिशोर रूंगटा का अपहरण और मर्डर साल 1997 में हुआ था।

यह भी पढ़ें : भारतीय युवाओं की औसत उम्र है 28… लेकिन क्या आबादी में चीन को पछाड़कर हमें खुश होना चाहिए?

 541 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिवराज ने जनता को ठगा, भरोसे के लायक नहीं: कमलनाथ

Sat Apr 29 , 2023
Spread the loveभोपाल: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सियासी बयानबाजी भी जमकर हो रही है। चुनावी साल में कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चौतरफा हमला बोल रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह […]

You May Like