Mukhtar Ansari News: मुख्तार के नाखून-बाल की 20 साल बाद भी हो सकती है जांच, जानें कैसे?

Spread the love

Mukhtar Ansari News:  माफिया मुख्तार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं है। दरअसल, मुख्तार की 28 मार्च को हार्टअटैक से मौत हो चुकी है। लेकिन मुख्तार का परिवार अब भी ये मानने को तैयार नहीं है कि उसकी मौत एक साधारण मौत है। मुख्तार के बड़े भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी बार-बार यही कह रहे हैं कि उनके भाई को दूध में जहर देकर मारा गया है। तो वहीं, मुख्तार के छोटे बेटे उमर का भी कुछ यही कहना है। इसी बीच अफजाल अंसारी ने एक बड़ी बात कह दी है। उनका कहना है कि आज न सही, लेकिन 20 साल बाद तक मुख्तार को इंसाफ जरूर मिलेगा।

अफजाल ने दिया बयान

अफजाल ने कहा कि अगर सरकार समझ रही है कि हमने इस कहानी का एंड कर दिया है तो ऐसा नहीं है। ये कहानी तो अब शुरू होगी। अफजाल ने कहा कि मेरे भाई मुख्तार का बिसरा प्रिजर्व किया गया है। उसके शव को कुछ इस तरह से दफनाया गया है कि अगर अगले 20 साल बाद भी अगर जांच करनी हो तो उसके नाखून और बाल सुरक्षित ही रहेंगे। उन्ही से जांच हो जाएगी और मुख्तार की मौत के कारणों का पता चल जाएगा। अफजाल अंसारी ने कहा कि ये कहानी मुख्तार की मौत से बाद खत्म नहीं हुई है बल्कि शुरू हुई है।

सरकार और प्रशासन पर गंभीर लगाए आरोप

गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार की मौत को लेकर सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मुख्तार को जेल में दूध में जहर मिलाकर दिया गया। जिसे पीने से मुख्तार की मौत हुई है। अफजाल ने कहा कि मुख्तार अंसारी ने खुद भी कोर्ट को ये बात बताई थी कि उसे जेल में जहर देकर मार देने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि जेल में मुख्तार अंसारी को जो खाना दिया जाता था, उसे बैरक इंचार्ज पहले खाकर चेक करता था। उसकी भी वो खाना खाकर तबीयत खराब हुई थी। पूरी योजना के तहत मुख्तार को मारा गया। इसमें डॉक्टर, जेल प्रशासन, सरकार और सादे भेष में घूमने वाले एलआईयू और एसटीएफ के लोग शामिल हैं। इन सभी ने मुख्तार की हत्या की है।

बेटे उमर अंसारी ने लगाया आरोप

वहीं, मुख्तार के बेटे उमर अंसारी का भी कहना है कि उसके पिता ने उसे जेल में जहर दिए जाने की बात बताई थी। उमर ने कहा कि जब उसकी पिता से अंतिम बार बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि बेटा मुझे यहां जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है। उमर ने कहा कि हम पापा को न्याय दिलवाने के लिए ऊपर तक जाएंगे। हम नहीं मानते कि ये कोई साधारण मौत है।

तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

बता दें कि 28 मार्च की रात मुख्तार अंसारी की मौत हुई थी। बांदा जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान अंसारी की मौत हो गई। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है।

यह भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari: यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, बाहर आएंगे मुख्तार के दिल में छुपे राज

 89 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Viral Video: दो फुट की दुल्हन और 5 फुट का दूल्हा, कुछ ऐसी है ये प्रेम कहानी

Tue Apr 2 , 2024
Spread the loveViral Video: कहते हैं प्यार अंधा होता है। प्यार अगर किसी से हो जाए तो फिर सामने वाले के लिए यह मायने नहीं रखता कि उसका महबूब किसी बीमारी का शिकार है भी या नहीं। ऐसी ही एक प्रेम कहानी उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आई है […]

You May Like