Mumbai : अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी, एक फोन कॉल ने उड़ाई मुंबई पुलिस की नींद

Spread the love

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के बंगलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंगलवार को अज्ञात कॉलर ने नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर ये धमकी दी। धमकी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Amitabh Bachchan's House— THIS Is How The 'WHITE HOUSE' OF BOLLYWOOD Looks!

कहा जा रहा है कि अज्ञात कॉलर ने दावा किया कि बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के आवास, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के आवास और उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास बम लगाए गए हैं। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) को मंगलवार को धमकी वाला फोन आया। इसके तुरंत बाद नागपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी।

पालघर के शिवाजीनगर इलाके से आया था धमकी भरा कॉल

शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी भरा कॉल पालघर के शिवाजीनगर इलाके से आया था। धमकी देने वाले ने कहा कि करीब 25 लोग मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के बंगलों को बम से उड़ाने के लिए मुंबई आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने जुहू, विले-पार्ले और गामदेवी में स्थानीय पुलिस को भी सतर्क कर दिया है, जिसके अधिकार क्षेत्र में मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र का बंगला आता है।

Image

बताया जा रहा है कि धमकी भरे फोन कॉल की सूचना के बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) की टीमें जांच कर सकती हैं। बता दें कि 2021 में भी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इकाई ने तीन रेलवे स्टेशनों और अमिताभ बच्चन के घर पर बम होने की अफवाह फैलाने के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया था।

अंबानी परिवार को मिली है जेड प्लस सुरक्षा

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश अंबानी के परिवार को जेड प्लस की ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा देने का आदेश दिया है। जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने कहा कि देश के अलावा विदेशों में भी मुकेश अंबानी परिवार को ये सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए और इसका खर्चा अंबानी परिवार उठाएगा।

यह भी पढ़ें : History of March 1st : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 354 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Umesh Pal Murder : अतीक अहमद के करीबियों पर बुलडोजर एक्शन, घरों को 'मिट्टी में मिलाने' का काम शुरु

Wed Mar 1 , 2023
Spread the loveबीएसपी (BSP) विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या शुक्रवार को हुई थी. जिसके बाद अब आरोपियों पर एक्शन लिया जा रहा है. इस केस में एक आरोपी का पहले ही एनकाउंटर किया गया था. लेकिन बुधवार को अब इस हत्याकांड […]

You May Like