Bigg Boss 17 Winner: Munawar Faruqui ने जीता बिग बॉस की ट्रॉफी, जानें शो में कौन-कौन हुआ शामिल

Spread the love

Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस के 17वां सीजन का खिताब कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी ने जीत लिया है। रविवार देर रात को विजेता का ऐलान किया गया। इसमें फर्स्ट रनर अभिषेक कुमार रहे। बता दे कि रविवार को बिग बॉस-17 का फिनाले करीब 6 घंटे तक चला है। बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद मुनव्वर को बिग बॉस की ट्रॉफी, 50 लाख रुपये और एक शानदारी गाड़ी इनाम मिला है।

इस दौरान फिनाले में अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी भावुक हो गए। तो वहीं तीसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा थीं। जो शो में सबसे चौंकाने वाला एविक्शन अंकिता लोखंडे का रहा है। वह चौथे नंबर पर रहीं। शो के फिनाले में सलमान खान ने मुनव्वर का हाथ उठाया और उन्हें विजेता घोषित किया।

खिताब मुन्नवर फारुकी के नाम सजा

बता दे कि फिनाले में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। इसमें अजय देवगन, आर माधवन, माधुरी दीक्षित, सुनील शेट्टी, कॉमेडियन कृष्णा, सना रईस खान, कॉमेडियन भारती, अरबाज खान और सोहेल खान भी शामिल थे। शो के फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स बचे हुए थे। जिनमें से धीरे-धीरे सभी बाहर होते गए। अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के 17वें सीजन में खूब लाइमलाइट बटोरी है, लेकिन चौथे नंबर पर अंकिता को भी बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। और आखरी में बिग बॉस के 17वें सीजन का खिताब मुन्नवर फारुकी के नाम सज गया है।

पति संग पहुंची एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे

दरअसल, टीवी की दुनिया में टीआरपी का किंग माना जाने वाला बिग बॉस के 17वां सीजन कलर्स टीवी पर 16 अक्टूबर को शुरू हुआ था। जिसमें लगातार धूम रही। शो के कंटेस्टेंट्स भी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरते रहे। वहीं मुन्नवर राणा और अंकिता लोखंडे की शोहरत में भी इस शो ने चार चांद लगाए। चौथे नंबर पर शो से बाहर होने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस शो में अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची थीं। लेकिन विक्की जैन को फिनाले से पहले ही बाहर कर दिया गया था। इसके बाद फिनाले तक अंकिता लोखंडे मौजूद रहीं।

बिग बॉस का 17वां सीजन चला पूरे 6 घंटे

बिग बॉस का 17वां सीजन रहा था। शो के होस्ट सलमान खान ने हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के सेट पर कंटेस्टेंट्स का खूब तेल निकाला। इसके साथ ही शो में कंटेस्टेंट्स की भी जमकर धूम रही है। बिग बॉस का 17वां सीजन पूरे 6 घंटे चला। पहली बार ऐसा हुआ है कि बिग बॉस का फिनाले 6 घंटे तक चला है। इससे पहले के सारे सीजन के फिनाले महज 3 घंटे में खत्म हो जाया करते थे. लेकिन इस बार का फिनाले पूरे 6 घंटे चला। शाम 6 बजे से शुरू हुआ ये शो राज 12 बजे तक चला।

यह भी पढ़ें:- http://Karnataka: धर्म के नाम पर बवाल, कौन है बड़ा “धर्म” या “देश” ?

 207 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर में स्टार कपल ने बिखेरा जलवा, जानें बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस की पूरी लिस्ट

Mon Jan 29 , 2024
Spread the loveFilmfare Awards 2024:  गुजराज के गांधी नगर में रविवार को 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शो आयोजित किया गया। जिसमें बॉलीवुड जगत के कई बड़े स्टार मौजूद रहे। इस शो के होस्टर इस बार करण जौहर और मनीष पॉल रहे। वहीं वरुण धवन, जान्हवी कपूर और करीना कपूर खान जैसी […]

You May Like