एक चप्पल से सुलझी हत्या की गुत्थी, तीन शादी कर चुके रियाज ने दोस्त के साथ मिलकर की गर्लफ्रेंड की हत्या

Spread the love

एक युवती के चप्पल से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने उसकी हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। उर्वशी वैष्णव (27) का शव 14 दिसंबर को गढ़ी नदी से बरामद हुआ था। नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या के आरोप में उसके ब्वायफ्रेंड रियाज खान (36) और इमरान शेख को गिरफ्तार कर लिया है।

रियाज खान कौन है?

रियाज खान एक जिम में ट्रेनर है और तीन शादियां कर चुका है। उर्वशी एक बार में काम करती थी। वह रियाज पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी। इसी से नाराज होकर रियाज ने इमरान के साथ मिलकर उसे मार डाला था। 14 दिसंबर को पनवेल तालुका पुलिस को सूचना मिली कि धामनी गांव के पास गढ़ी नदी में एक महिला का शव दिख रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी।

शादी की जिद कर रही थी गर्लफ्रेंड, दोस्तों के साथ मिलकर कर दी प्रेमी ने हत्या, अरेस्ट | the lover murdered his girkfriend with his friend beause Girlfriend was insisting on marriage

घटनास्थल से मिला था उर्वशी का चप्पल

जिस जगह पर शव बरामद हुआ, वहां न तो सीसीटीवी कैमरा लगा था और न ही पुलिस को कोई प्रत्यक्षदर्शी मिला। दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच की यूनिट-2 घटना की समानांतर जांच कर रही थी। इस दौरान क्राइम ब्रांच ने देखा कि उर्वशी के एक चप्पल पर दुकान का नाम लिखा हुआ है। उस नाम की तीन दुकानें पनवेल, वसई और मुंबई में थीं। वसई स्थित दुकान के एक सेल्समैन ने तस्वीर दिखाने पर कहा कि उसने इस युवती को छह दिसंबर को चप्पल बेचा है।

 363 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के योगदान को याद करने के लिए प्रत्येक साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Thu Dec 22 , 2022
Spread the loveदेश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 22 दिसंबर को 102वीं जयंती मनाई जा रही है |रामानुजन के योगदान को याद करने के लिए प्रत्येक साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है |वर्ष 2012 में भारत सरकार ने दिग्गज गणितज्ञ रामानुजन के सम्मान […]

You May Like