अपनी बीमार मां से नहीं मिल पाए Nawazuddin Siddiqui, परिवार ने घऱ में घुसने रोका, पत्नी के बाद अब भाइयों ने लगाए कई आरोप

Spread the love

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में हैं। उनके और उनकी पत्नी के बीच का विवाद अब दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में उनकी पत्नी ने भी उनपर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

Image

इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दुबई वाले घर में काम करने वाली हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में सपना भी नवाज को लेकर चौंका देने वाले खुलासे करती देखी गईं. इन सब के बीच अब नवाज के भाई के साथ उनकी कलह की खबर सामने आई है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती रात नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां से मिलने वर्सोवा स्थित बंगले पर पहुंचे थे. हालांकि, उनके भाई फैजुद्दीन और मां की केयर टेकर ने उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन शनिवार को देहरादून से आने वाले थे लेकिन मां की तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने जल्दी लौटने का फैसला किया. इसके बाद जैसे ही वे मां से मिलने वर्सोवा वाले बंगले पर पहुंचे, तो उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

दरअसल, कहा जा रहा है कि एक्टर की मां की तबीयत ठीक नहीं है. परिवार में चल रहे विवाद का उनकी सेहत पर गहरा असर पड़ा है. ऐसे में वे खुद किसी से मिलना नहीं चाहती हैं. इसी कड़ी में केयर टेकर के कहने पर एक्टर को उनसे मिलने से रोका गया।

jagran

दूसरी ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बड़े भाई शमास सिद्दीकी (Shamas Nawab Siddiqui) भी इन दिनों एक्टर पर तंज कसते नजर आ रहे हैं.  शमास ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर कई तरह की बातें कहीं. हालांकि, इस पूरे विवाद को लेकर अभी तक एक्टर का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

नहीं बनने दिया भाइयों का करियर

शमस ने अपने एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाइयों को कभी भी आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने भाई नवाजुद्दीन पर ये भी आरोप लगाया कि जब वह अपनी फिल्म बोले चूड़ियां बना रहे थे, तो एक्टर ने बीच में ही उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था।

Nawazuddin Siddiqui Brother Shams Nawab On rift with brother says Mujhe  farak nahin padta नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लड़ाई पर भाई शम्स नवाब ने तोड़ी  चुप्पी, कहा- 'मुझे फर्क नहीं पड़ता... | Bollywood News

यह भी पढ़ें : समुद्र के बीचोंबीच INS Vikrant पर होगी नौसेना कमांडर्स की बैठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे सम्बोधित, चीन की बढ़ेगी टेंशन

 429 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या है 'अंडरवियर इकोनॉमी' जो बताती है देश के अर्थव्यवस्था का हाल, भारत में गिर रही है बिक्री

Fri Mar 3 , 2023
Spread the loveपुरूषों की अंडरवियर किसी देश की आर्थिक हालत को बयां करती है, इसे पढ़कर अजीब लग सकता है। लेकिन यह ऐसी हकीकत हैं, जिस पर दुनिया भर के अर्थशास्त्री नजर रखते हैं। अमेरिका से लेकर यूरोप के आर्थिक इतिहास को देखा जाय तो अंडरवियर की बिक्री और देश […]

You May Like