आर्यन खान को NCB ने ड्रग्स केस में दी क्लीन चिट, आरोप पत्र हुआ दाखिल

Spread the love

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। एनसीबी द्वारा दायर आराेपपत्र में आर्यन खान को छोड़ चार लोगों का नाम शामिल है। यानी एजेंसी ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।

NCB

शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन के लिए गुड न्यूज :

दरअसल, शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्रूज केस में एंटी ड्रग्स एजेंसी की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है। बता दें कि आर्यन को 2 अक्टूबर की रात को मुंबई के क्रूज शिप के टर्मिनल से पकड़ा था। इस खबर को सुनने के बाद सभी को झटका लगा था। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी एनसीबी(NCB) ने अपनी गिरफ्त में लिया था।

Image

कुछ दिनों तक आर्यन खान एनसीबी(NCB) की कस्टडी में रहे थे। इसके बाद 7 अक्टूबर को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद 30 अक्टूबर को वह वहां से बाहर आए थे।

यह भी पढ़ें : ANEK Review : फिल्म ANEK विश्व सिनेमा का नया अनुभव

Image

इस बीच शाहरुख खान ने बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए हर मुमकिन कोशिश की थी। वह वकीलों से मिलते रहते थे। इतना ही नहीं वह कई बार गौरी के साथ आर्यन से मिलने जाते थे। इसके बाद आर्यन के घर आने के बाद उन्होंने अपने घर मन्नत को सजा दिया था। सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आर्यन का सपोर्ट किया और उनको लेकर पोस्ट करते रहते थे।

 

 428 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nitin Gadkari (Birthday Special) : रतन टाटा ने गडकरी से क्यों पूछा कि क्या यह हिन्दुओं का अस्पताल है?

Fri May 27 , 2022
Spread the loveNitin Gadkari (Birthday Special) : कुछ नेता ऐसे होते हैं जिनके मुरीद पक्ष के साथ-2 विपक्षी भी  होते हैं। दरअसल, उनके काम का तरीका और साफगोई इतनी है कि वो हर किसी के दिल में बस जाते हैं। कुछ इसी तरह की शख्सियत हैं देश के सड़क परिवहन […]

You May Like