World Athletics Championships में नीरज ने सिल्वर जीतकर रचा इतिहास, 19 सालों बाद मिला देश को मेडल

Spread the love

World Athletics Championships : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि आज की कंडीशन मुश्किल थीं। जेवलिन थ्रो फाइनल के बाद नीरज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने प्रदर्शन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर दिन एक जैसा नहीं होता। तीन थ्रो फाउल भी हो गए। नीरज ने कहा कि हर बार गोल्ड आए, ऐसा संभव नहीं.. पर मैं कोशिश नहीं छोड़ूंगा।

Image

नीरज चोपड़ा फाइनल में पहले प्रयास में फेल हो गए थे। उनके पहले थ्रो को फाउल घोषित कर दिया गया था। इसके बाद चोपड़ा ने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर भाला फेंका। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले प्रयास में ही 90 मीटर दूर भाला फेंककर दबाव बढ़ा दिया था। एंडरसन पीटर्स ने दूसरे राउंड में 90.46 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं इसके बाद नीरज ने तीसरे राउंड में अपने प्रदर्शन को सुधारा। उन्होंने 86.37 मीटर दूर भाला फेंक दिया।

Image

2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने एथलेटिक्स में जीता था कांस्य –

 नीरज इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। भारत ने इस प्रतियोगिता में 19 साल बाद पदक जीता है। इससे पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। नीरज ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकर रजत अपने नाम किया।

World Athletics Has Awarded Long Jumper Anju Bobby George As Woman Of The  Year Award - Woman Of The Year Award: वर्ल्ड एथलेटिक्स ने अंजू बॉबी जॉर्ज  को वुमन ऑफ द ईयर

World Athletics Championships : इसके बाद चौथा थ्रो नीरज का शानदार रहा और उन्हें 88.13 मीटर दूर भाला फेंका। यहां से गोल्ड की उम्मीदें बढ़ गई थी। नीरज को गोल्ड के लिए 90.46 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंकना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अगर वो ऐसा करते हैं तो 39 साल से चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ये भारत का पहला गोल्ड होता। पांचवां और छठवां थ्रो नीरज का फाउल रहा और वो इस तरह से दूसरे नंबर पर रहे और सिल्वर हासिल किया। ग्रेनेडा के एंडरसन ने गोल्ड जीत लिया।

Image

वहीं चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च 88.09 स्कोर के साथ कांस्य जीतने में सफल हुए। नीरज चोपड़ा के अलावा भारत के रोहित यादव ने फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया। वोो तीसरे राउंड के बाद ही बाहर हो गए थे। उन्होंने पहले राउंड में 77.96, दूसरे राउंड में 78.05 और तीसरे राउंड में 78.72 मीटर दूर भाला फेंका।

Who is Rohit Yadav? Athlete who will fight for Gold in men's javelin throw  final with Neeraj Chopra

World Athletics Championships : दरअसल कुछ दिन पहले नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 88.39 मीटर के शानदार थ्रो के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। ये उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा था। आपको बता दें नीरज चोपड़ा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है। उन्होंने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैंपियनशिप में फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद के साथ प्रतिस्पर्धा की थी लेकिन 83 मीटर के स्वचालित योग्यता अंक हासिल करने से वह चूक गए थे। वह केवल 82.26 मीटर थ्रो करने में ही कामयाब रहे थे। इस बार वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे थे।

Image

यह भी पढ़ें : History of July 24 : भारत कुमार नाम से मशहूर मनोज कुमार का आज है जन्मदिन, जानिए आज का इतिहास

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh : सपा नेता आजम खान ने योगी सरकार से मांगी “Z” श्रेणी की सुरक्षा, बोले मिल रहीं हैं धमकियां

 541 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi में मिला मंकीपॉक्स का पहला मरीज, देश में अब तक चार मामलों की हुई पुष्टि

Sun Jul 24 , 2022
Spread the loveDelhi : देश में केरल के बाद अब राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का केस मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मरीज की कोई विदेशी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। स्वास्थ्य महकमा जांच में जुट गई है। शनिवार को WHO ने विश्व में मंकीपॉक्स को लेकर हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा […]

You May Like