Lucknow News: NEET छात्रा आयुषी पटेल का दावा झूठा, NTA ने लिया एक्शन

Spread the love

Lucknow News: NEET 2024 परीक्षा का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं NEET 2024 में बड़ी धांधली का आरोप लगाकर इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से न्याय की गुहार लगाने और नेशनल टेस्टियंग एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल अब फंसती नजर आ रही है।

NEET छात्रा आयुषी पटेल का दावा झूठा

दरअसल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी OMR शीट के साथ छेड़छाड़ का दावा करने वाली आयुषी पटेल की याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है, साथ ही यह भी कहा कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर दाखिल याचिका अफसोसजनक है।

छात्रा फर्जी एप्लीकेशन नंबर से NTA को कर रही थी मेल

बता दे कि मंगलवार को सुनवाई के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से मूल दस्तावेज पेश किए गए। जिसमें पाया गया कि छात्रा फर्जी एप्लीकेशन नंबर से NTA को मेल कर रही थी। कोर्ट ने माना कि कूटरचित दस्तावेज के आधार पर याचिका दाखिल की गई। जिसमें कोर्ट ने अफसोसजनक माना और NTA को लेकर कहा कि वे इस मामले में विधिक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके बाद छात्रा के वकील ने कोर्ट से याचिका वापस लेने का भी अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए याचिका खारिज कर दी।

वीडियो शेयर कर उठाए थे सवाल

दरअसल, नीट 2024 का परिणाम आने के बाद से हंगामा मचा है। इस बीच लखनऊ की एक छात्रा आयुषी पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर गंभीर सवाल उठाए। आयुषी ने एनटीए को फ्रॉड बताया इसके बाद एक वीडियो पोस्टग किया था। जब वीडियो वायरल हुआ तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से उन्हें बताया गया कि उनका जो एप्लीकेशन नंबर है वो 240411840741 नहीं है। बताया गया कि इन्होंने नंबर गलत डाला है। आयुषी पटेल की एप्लीकेशन नंबर 840 की जगह 340 है। ऐसे में जब आयुषी पटेल ने एप्लीकेशन के नंबर में 340 डाला तो उनका रिजल्ट आ गया। इसमें करीब 300 के ऊपर नंबर आ रहे हैं। जबकि इसके पहले 715 नंबर आ रहे थे।

NTA लीगल एक्शन के लिए स्वतंत्र

जब न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष NTA के डिप्टी डायरेक्टर संदीप शर्मा ने मूल दस्तावेज पेश किए। इसके बाध छात्रा आयुषी के वकील ने कहा कि अब उनके पास कहने कुछ नहीं बचा। लिहजा वे याचिका वापस लेने का अनुरोह करते हैं। इस पर NTA की तरफ से कहा गया कि छात्रा के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय एजेंसी द्वारा लिया जा चुका है। कोर्ट ने भी कह दिया है कि आप स्वतंत्र हैं। गौरतलब है कि आयुषी पटेल का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर करते हुए सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ें:- Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने क्यों पकड़ लिया PM Modi का हाथ?

 21 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष और वृश्चिक समेत इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, होगा धन लाभ

Thu Jun 20 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 20 जून 2024, गुरुवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए गुरुवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज का […]

You May Like