NIA ने PFI के 100 से ज्यादा नेताओं को किया गिरफ्तार, टेरर फंडिंग का है गंभीर आरोप

Spread the love

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बृहस्पतिवार सुबह से 14 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ताजा खबर मिलने तक यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग केस में हो रही है। दिल्ली से लेकर केरल तक हो रही इस छापेमारी में अब तक PFI से जुड़े 106 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए जाने वाले लोगों में संगठन का प्रमुख ओ.एम.ए सालम भी शामिल है।

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक गिरफ्तारियां केरल से की गई है। यहां पर 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके बाद कर्नाटक से 20 महाराष्ट्र से 20 ,तमिलनाडु से 10 असम से 9,उत्तर प्रदेश से 8, आंध्र प्रदेश से 5, मध्य प्रदेश से 4, दिल्ली से 3, पुडुचेरी से 3, और राजस्थान से 2 लोगों  को हिरासत में लिया गया है।

NIA PFI raid in Bihar Terror module case Purnia popular front of India  office under investigation - NIA PFI Raid: बिहार के कई जिलों में एनआईए का  छापा, टेरर मामले में पूर्णिया

इसके 3 लाख से ज्यादा फेसबुक फॉलोअर्स हैं। वहीं ट्विटर पर करीब 80 हजार फॉलोअर्स हैं। अब तक पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष- ओ.एम.ए सालम, राष्ट्रीय महासचिव– एलामारम करीम, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य-ए.एस.इस्माइल गिरफ्तार हो चुके हैं।

Kerala board suspends PFI chief OMA Salam over 'grave misconduct' | India  News

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएफआई पर एनआईए के छापे को लेकर एनएसए अजीत डोवाल, गृह सचिव, डीजी एनआईए सहित अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ बैठक की।

NIA Raid on PFI Home Minister Amit Shah held an important meeting with  senior officials regarding the raid on NIA s PFI took information - NIA की  PFI पर छापेमारी को लेकर

एनआईए ने पहले से दर्ज एक मामले के सिलसिले में तेलंगाना के हैदराबाद स्थित चंद्रयानगुट्टा में पीएफआई के हेड ऑफिस को सील कर दिया। एनआईए, ईडी और पैरामिलिट्री ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पीएफआई कार्यालय को सील किया।

आपको बता दें कि संयुक्त टीम की तलाशी आतंकवाद के लिए फंडिंग करने, प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने में शामिल व्यक्तियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Raju Srivastav हुए पंचतत्व में विलीन, भाई ने दी मुखाग्नि, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, मधुर भंडारकर जैसे सेलीब्रिटी भी रहे मौजूद

 377 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी: बस कंडक्टर ने की 4 साल की मासूम के साथ छेड़छा़ड, स्कूल प्रंबधक सहित 4 के खिलाफ दर्ज की गयी FIR

Thu Sep 22 , 2022
Spread the loveचार वर्षीय बच्ची से स्कूल बस में छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र के ब्यास बाग तरना स्थित एक निजी विद्यालय का है। पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर बड़ागांव थाने में आरोपी कंडक्टर, स्कूल प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज समेत चार के खिलाफ पुलिस […]

You May Like