Nikki Haley लड़ेंगी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव? ट्रम्प को चुनौती देने वाली होंगी पार्टी की पहली नेता, 15 फरवरी को दावेदारी का ऐलान

Spread the love

प्रमुख भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ निक्की हेली (Nikki Haley) ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को 15 फरवरी को एक “विशेष घोषणा” में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। उम्मीद है कि इस दौरान वो 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा करेंगी।

Trump taps Nikki Haley to be UN ambassador - POLITICO

भारतीय मूल की अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं. वह 15 फरवरी तक 2024 के राष्ट्रपति अभियान की शुरुआत की घोषणा कर सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती पेश करने वाली पार्टी की पहली नेता होंगी. हेली (51) दो बार दक्षिण कैरोलाइना की गवर्नर रह चुकी हैं और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत के तौर पर भी सेवाएं दी हैं।

अगर वह इस पद के लिये दावेदारी करती हैं तो हेली अपने पूर्व बॉस (ट्रंप) के खिलाफ मुकाबले में उतरने वाली पहली दावेदार होंगी. ट्रंप वर्तमान में अपनी पार्टी की तरफ से 2024 में राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिये दावेदारी करने वाले एकमात्र रिपब्लिकन हैं. ट्रंप (76) ने पिछले साल व्हाइट हाउस के लिये अपनी दावेदारी पेश की थी।

Disavowing Trump Isn't Part of Nikki Haley's Long Game - The Atlantic

हेली इस हफ्ते जल्द से जल्द अपनी योजनाओं का संकेत देने वाला एक वीडियो जारी कर सकती हैं. ‘द पोस्ट एंड कूरियर’ की खबर के मुताबिक पूर्व गवर्नर के समर्थकों को जल्द ही हेली की 15 फरवरी को होने वाली ‘विशेष घोषणा’ का उल्लेख किए जाने से संबंधित एक निमंत्रण पत्र मिल सकता है. यह कार्यक्रम ‘चार्ल्सटन विजिटर सेंटर’ के ‘द शेड’ में होगा, जिसमें उनके सैकड़ों समर्थकों के जुटने की संभावना है. दक्षिण कैरोलाइना स्थित एक दैनिक ‘द चार्ल्सटन’ ने खबर दी, ’31 जनवरी को हेली के करीबियों से इस बात की पुष्टि हुई कि वह इस दौड़ में शामिल हो रही हैं।’

हेली की पूर्व में कही गई यह बात काफी चर्चित रही थी कि अगर वह (ट्रंप) फिर से चुनाव लड़ेंगे, तो वह उन्हें चुनौती नहीं देना चाहेंगी, लेकिन हाल के दिनों में उनके रुख में बदलाव आया है क्योंकि उन्होंने कहा कि अमेरिका को एक अलग दिशा की ओर देखने की जरूरत है. उन्होंने हाल में ट्वीट किया, ‘यह समय नई पीढ़ी के लिये है.’ अमेरिकी में राष्ट्रपति पद के लिए अगला चुनाव 2024 में होना है।

यह भी पढ़ें : सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बने Shubman Gill, 6 महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी

 259 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बॉलीवुड अभिनेता Sonu Sood साइबर सुरक्षा के लिए देंगे 1 करोड़ की छात्रवृत्ति, मेरा भारत, सुरक्षित भारत पहल की घोषणा

Thu Feb 2 , 2023
Spread the loveबॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ दुनिया की सबसे बड़ी साइबर सुरक्षा प्रमाणन संस्था ईसी-काउंसिल के सहयोग से ‘मेरा भारत, सुरक्षित भारत पहल’ शुरू करने की घोषणा की है। यह संस्था एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देती है। इस कार्यक्रम […]

You May Like