Nirmala Sitharaman Birthday : जिन्होंने कभी किया था सेल्स गर्ल का काम, आज हैं देश की वित्त मंत्री

Spread the love

Nirmala Sitharaman भारत की अब तक की सबसे इंटरैक्टिव वित्त मंत्रियों में से एक हैं। वे नियमित रूप से सरकारी नीतियों पर इंडस्ट्री निकायों और व्यवसायों से प्रतिक्रिया लेती रहती हैं। व्यवसायों के अनुरूप वह अपनी नीतियों में संशोधन भी करती हैं। 18 अगस्त को निर्मला सीतारमण 63 साल की हो गई हैं। एक सेल्सवुमन से भारत की वित्त मंत्री बनने तक का उनका सफर काफी दिलचस्प रहा है। उनके 63वें जन्मदिन पर, आइए जानते हैं निर्मला सीतारमण के बारे में कुछ रोचक तथ्य।

Nirmala Sitharaman
Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman इंदिरा गांधी के बाद रक्षा मंत्री का पद संभालने वाली दूसरी महिला बनीं और इस पद को फुलटाईम रूप से संभालने वाली पहली महिला बनीं। अब, वह दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं।

Nirmala to Relook Cap on Education Expenses of Martyrs' Children

इससे पहले इंदिरा गांधी ने 1970 और 71 के बीच थोड़े समय के लिए यह पद संभाला था। उन्होंने प्रधान मंत्री के रूप में देश की सेवा करते हुए एक अतिरिक्त कार्यभार संभाला। एक कांग्रेस समर्थक परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद वह एक भाजपा नेता हैं और पढ़ना पसंद करती हैं।

 निर्मला सीतारमण उन महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने राजनीति में बेहद कम समय में अपना अलग मुकाम हासिल किया है. बतौर रक्षा मंत्री उन्होंने कड़ी चुनौतियों का सामना किया. 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने जोर-शोर से राफेल विमान डील का मुद्दा उठाया था. कई बार सदन में तो कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रक्षा मंत्री को घेरने की कोशिश की गई. लेकिन मजबूत इरादों वाली निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों का डटकर सामना किया. उन्होंने हर मौके पर विपक्ष को सरकार की ओर से माकूल जवाब दिया.

Nirmala Sitharaman ने JNU से की है पढ़ाई –

निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त, 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री नारायण सीतारमण और माता का नाम श्रीमती सावित्री सीतारमण है। उनके पिता रेलवे में काम करते थे और मां गृहिणी थीं। उनके पिता तिरुचिरापल्ली के मुसिरी के थे और उनकी मां की जड़ें तमिलनाडु के थिरुवेनकाडु, सलेम और तंजावुर जिलों में थी।

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मद्रास और तिरुचिरापल्ली से की और तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए किया। इसके अलावा, Nirmala Sitharaman ने 1984 में जेएनयू से मास्टर्स की पढ़ाई की। इसके बाद, उन्होंने इंडो-यूरोपियन टेक्सटाइल ट्रेड पर शोध प्रबंध में पीएचडी की है। जेएनयू में ही उनकी मुलाकात परकला प्रभाकर से हुई और बाद में 1986 में उन्होंने उनसे शादी कर ली और लंदन चली गईं।

Sitharaman's husband hits out at Centre over slowdown, says govt in denial  - Business News

Nirmala Sitharaman ने लंदन के एक होम डिकोर में सेल्स गर्ल के रूप में कार्य किया था। बाद में उन्होंने प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स में सीनियर मैनेजर के तौर पर काम किया।उन्होंने यूके में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस एंड एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन के साथ भी काम किया।

Nirmala Sitharaman: From JNU to defence ministry | What you need to know -  FYI News

Nirmala Sitharaman और उनका परिवार 1991 में भारत लौट आया। 2006 में, वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं, हालांकि उनके पति का परिवार पूरी तरह से कांग्रेस समर्थक था। आपको बता दें कि बीजेपी में शामिल होने से पहले वह 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रहीं।

यह भी पढ़ें : साल 2022 में Elon Musk लॉन्च करेंगे ह्यमूनॉएड रोबोट, इसके साथ ही अंतरिक्ष एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में करने वाले हैं अद्भुत कारनामें

यह भी पढ़ें : History of August 18 : जानिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 607 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shrawasti में एक शिक्षक बना हैवान, 10 वर्षीय छात्र की पिटाई से हुई मौत

Thu Aug 18 , 2022
Spread the loveShrawasti : हाल ही के दिनों में देशभर के स्कूलों से बच्चों के प्रति हिंसात्मक घटनाओं की कई खबरें सामने आई हैं। कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षामित्र का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने एक बच्ची को 30 सेकेन्ड में […]

You May Like