Bihar: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री?

Spread the love

Bihar: बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। इस बार चर्चा की केंद्र में रोहिणी आचार्य हैं जिनके सोशल मीडिया पर बैक-टू-बैक पोस्ट ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को नाराज कर दिया है। लोक सभा चुनाव नजदीक है। किसी भी दिन चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती हैं। इसी लिए अब देश भर में सियासत भी गर्म है। एक तरफ जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी राम मंदिर और अपने किये गये 10 साल के काम के जरिये जनता तक पहुंचना चाहती हैं ,खैर इन सब के बावजूद जनता किसके साथ जायेगी ये तो समय बतायेगा लेकिन बिहार में इस वक्त सियासत अपने उफान पर है वजह बनी है लालू की बेटी रोहिणी आचार्या , जिसने अपनी किडनी देकर लालू की जान बचायी थी।

 

अब आप सोच रहें होंगे कि रोहिणी आचार्या ने ऐसा क्या कर दिया जिसको लेकर नीतीश कुमार से लेकर लालू यादव के दोनों बेटो की सांसे अधर में अटक गई हैं। तो चलिए आपको अब हम पूरी कहानी बताते है दरसल बीजेपी ने बीते गुरुवार को बिहार के जननायक व पूर्व मुख्यमन्तरी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्म्मानित किया था। जिसके बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कर्पूरी जी हम लोगों के आदर्श है उनका पूरा जीवन गरीब लोगों के भलायी के लिये रहा।

नीतीश कुमार ने आगे लोगों की संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के कार्यों को आगे बढ़ाया है ,लेकिन आजकल लोग परिवारवाद को आगे बढ़ाते हैं। जब जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का देहावसान हो गया तब हमलोगों ने उनके सुपुत्र रामनाथ ठाकुर जी को आगे बढ़ाया। उन्हें पार्टी में स्थान दिया, मंत्री बनाया, सांसद बनाया। आजकल तमाम पार्टी व बहुत सारे  लोग अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं लेकिन जननायक कर्पूरी जी ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया और उन्हीं से सीख लेते हुए हमने भी अपने परिवार को कभी आगे नहीं बढ़ाया।

इस बात से बिहार में राजनीति शुरू

नीतीश कुमार के बस इसी बात को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गयी। लोगों को लगा कि नीतीश कुमार ने ये हमला लालू के परिवार पर किया हैं। बस फिर क्या था। लालू की लाडली बेटी रोहिणी आचार्या ने गमा गम तीन ट्वीट कर डाली। रोहिणी ने अपने ट्वीट में लिखा कि “अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते हैं बदतमीजियां…”। इन शब्दों  में कहीं भी नीतीश कुमार का नाम नहीं था , लेकिन स्पष्टता के लिए रोहिणी ने कुछ ही देर बाद अगली लाइन लिखी- “खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य। विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट।” रोहिणी की इन पंक्तियों ने साफ कर दिया कि उनका हमला नीतीश कुमार पर ही था।

Why Lalu's daughter Rohini Acharya is now Bihar's Beti No. 1 - India Today

इस ट्वीट के बाद अंदर ही अंदर JDU और RDU के बीच अनबन की खबरें आने लगी कैबिनेट बैठक में भी एक दूसरे से कम ही बात करके  दोनों नेता सदन से 15 मिनट के अंदर ही बाहर चलें गये। कैबिनेट बैठक के बाद तुरंत लालू के बेटी रोहिणी ने भी अपनी ट्वीट को हटा दिया और अपने कदम को पीछे खींच लिया। लेकिन इन सब के बावजूद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। अगले कुछ घंटे बेहद अहम होने वाले हैं। आरजेडी और जेडीयू के बीच खटास बढ़ती जा रही है।

नीतीश-BJP का ये रिश्ता क्या कहलाता है, गठबंधन टूटेगा या JDU की प्रेशर  पॉलिटिक्स? - bjp jdu alliance political relations nitish kumar pressure  politics rjd narendra modi ntc - AajTak

दोबारा मिल सकते है बीजेपी और जेडीयू

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू मिलकर दोबारा सरकार बना सकते हैं। 28 जनवरी को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह कराया जा सकता है। सीएम नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। फ़िलहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या नीतीश कुमार लालू के पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में दिखेंगे या फिर नीतीश कुमार किसी और मोहरे की तलाश में है।

यह भी पढ़ें:-http://Lok Sabha Elections 2024: सपा और कांग्रेस में हो गई सीट शेयरिंग, अखिलेश यादव ने किया एक्स पर पोस्ट

 113 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal : जानें आज का राशिफल, आज मीन राशिफलों को मिलेगी ख़ुशख़बरी

Sun Jan 28 , 2024
Spread the loveLucknow Desk : शास्त्रों के अनुसार, आज 28 जनवरी 2024, रविवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए रविवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल…   मेष राशि- आत्मसंयत रहें। तरक्की की राह […]

You May Like