IPL 2024: IPL की टॉप 2 टीमों में नहीं T20 वर्ल्ड कप में शामिल एक भी भारतीय खिलाड़ी, क्या यह पड़ने वाला है भारी?

Spread the love

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लीग चरण के मुकाबले समाप्त हो चुके है और प्लेऑफ के मुकाबले आज से खेले जाएंगे। पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ होगा। इसके बाद एलिमिनेटर मैच होंगे, जिसमें आरसीबी और राजस्थआन एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी। वहीं, क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर एक मैच हारने वाला टीम और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद 26 मई को फाइनल मैच खेला जायेगा।

बता दें इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें केकेआर, राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद और बेंगलुरु की टीम है। इन टीमों को देंखे तो केवल 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका चयन टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में हुआ है। यानी पूरे 10 खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ का हिस्सा नहीं हैं। यानी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयन हुए ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी प्लेऑफ का हिस्सा नहीं हैं।

केकेआर से कोई भी खिलाड़ी नहीं वर्ल्डकप दल का हिस्सा नहीं

केकेआर के किसी भी खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि रिंकू सिंह रिजर्व खिलाड़ी है, वर्ल्डकप दल के। जबकि बात करें KKR की टीम तो इस बार आईपीएल में कमाल का परफॉर्मेंस किया है। केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर रही है। लेकिन इस टीम के किसी भी खिलाड़ी को टी-20- वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका मिला है। जो किसी ख़िलाड़ी के चोटिल हो जाने या उपलब्ध नहीं होने पर ही टीम से जुड़ सकते है। हलांकि यह इस पर भी निर्भर करता है कि चोटिल होने वाला खिलाडी गेंदबाज है या बल्लेबाज।

सनराइजर्स हैदराबाद (कोई खिलाड़ी नहीं)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर रही है लेकिन इस टीम के भी किसी खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है।

राजस्थान रॉयल्स से तीन खिलाड़ी

इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल का चयन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। ये खिलाड़ी प्लेऑफ में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। यानी प्लेऑफ में राजस्थान की टीम से ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा हैं।

आरसीबी से दो खिलाड़ी

वहीं, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली आरसीबी की टीम में विराट कोहली, मोहम्मद सिराज खेलते हुए दिखाईं देंगे। ये खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। यानी सिर्फ 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो प्लेऑफ में खेलते हुए दिखाई देंगे, जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह मिली है।

यह भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष और वृषभ समेत इन 4 राशि के लिए बेहद शुभ दिन

 66 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Arvind Kejriwal: बीजेपी पर केजरीवाल ने किया पलटवार, बोले- क्या देश के लोग पाकिस्तानी हैं?

Tue May 21 , 2024
Spread the loveArvind Kejriwal: देशभर में चुनाव अपने आखिरी पायदान पर है, लेकिन सियासी सरगर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली, गुजरात, गोवा और पंजाब […]

You May Like