MCD चुनाव में नहीं मिला टिकट तो बिजली के टावर पर चढ़ गये AAP नेता, पार्टी पर लगाया तीन करोड़ रुपये मांगने का आरोप

Spread the love

 दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला है, अब उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। ताजा मामले में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मनोनीत पार्षद हसीब उल हसन हाइटेंशन तार के टावर पर चढ़ गए।

हसीब उल हसन ने आप नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। हसन ने कहा कि आप नेताओं ने मुझे धोखा दिया है, आखिरी समय में मेरा टिकट काटा गया है। मामले की इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

उन्होंने धमकी धमकी भी दी कि अगर उसकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो कूद कर अपनी जान दे देगा। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा समझाने पर वो नीचे उतर आए।
टावर पर चढ़ने वाले नेता का नाम हसीब-उल-हसन है। वो आप का पूर्व पार्षद रह चुका है। हालांकि तब आप की तरफ से उसे मनोनित किया गया था। हसन को उम्मीद थी कि इस बार के चुनाव में पार्टी उसे टिकट देगी, लेकिन जब टिकट की लिस्ट में उसका नाम नहीं दिखा तो वो आम आदमी पार्टी पर आग बबूला हो गया। वो शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा और एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गया।
आप नेता ने पार्टी पर आरोप लगाया कि टिकट के तीन करोड़ रुपये मांगे गए थे, जो उसके पास नहीं थे, इसलिए उसे टिकट नहीं मिला। उसकी जगह पर इलाके के माफिया को टिकट दिया गया है। हसन ने कहा कि पार्टी ने उनसे सभी असली कागजात ले लिए थे, जो उसे वापस नहीं दिया जा रहा था, लेकिन अब टावर पर चढ़ने के बाद वो कागजात मिल गए हैं।
बता दें कि हसन को पोल पर चढ़ते देख लोगों की वहां भारी भीड़ लग गई। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वो भी हसन को बचाने के लिए वहां पहुंच गई। साथ ही दमकल की गाड़ियां भी वहां मौजूद थी। पुलिस जब वहां पहुंची और तो उसने हसन को समझाया-बुझाया और मांगे गए कागजात को भी उसे वापस दिलवाया, जिसके बाद हसन टावर से उतर आए।

 270 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gujarat : टिकट न मिलने से नाराज 6 बार के BJP विधायक मधु श्रीवास्तव ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Sun Nov 13 , 2022
Spread the love गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति में जुटे हुए हैं। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र के साथ उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। बीजेपी ने 166 विधानसभा सीटों […]

You May Like