Narendra Modi नहीं.. Nitish Kumar पीएम बनने के काबिल : लल्लन सिंह, कहा- केन्द्र सरकार प्रदेश की योजनाओं को करती है कॉपी

Spread the love

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) केंद्र की राजनीति को लेकर सुर्खियों में हैं. जेडीयू (JDU) के तमाम नेता नीतीश कुमार को पहले ही पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. वहीं, जमुई में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने शनिवार को एक सभा संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जिस योजना को 2015 में लागू करते हैं उसी योजना को पीएम नरेंद्र मोदी 2019 में लागू करते हैं। इसके बाद लोगों से पूछते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने लायक नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हैं या नीतीश कुमार हैं, ये फैसला आपको करना है. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं।

ललन सिंह ने पीएम को लेकर कही ये बात 

ललन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इस देश में किसको होना चाहिए? जिसकी सोच हो, जो देश को आगे बढ़ाने के बारे में सोचे या जो देश के लोगों की आर्थिक उन्नति कर की बात करें, केवल उसको ही प्रधानमंत्री बनने का हक है।

‘केंद्र सरकार योजना की करती है नकल’

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार सोचते हैं। बिहार में साइकिल योजना और पोशाक योजना शुरू की। इसके बाद पूरे देश में इसे लागू किया गया है। नीतीश कुमार बिहार के हर घर में बिजली पहुंचा दिया। 2018 में हर घर में बिजली पहुंच गई। इसके बाद भारत सरकार ने उसी योजना को पूरे देश में लागू किया। नीतीश कुमार ने 2015 में हर घर नल योजना शुरू की, ये देख प्रधानमंत्री 2019 में इस योजना को शुरू करते हैं।

यह भी पढ़ें : Joshimath घोषित किया गया आपदा संभावित क्षेत्र, बचाव कार्य में जुटी NDRF और SDRF की टीमें

 257 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of December 10 : 'विश्व हिन्दी दिवस' के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Tue Jan 10 , 2023
Spread the loveHistory of December 10 : 10 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ –  ब्रिटिश राजदूत सर थॉमस रो ने अजमेर में जहांगीर से 1616 में मुलाकात की। इटली के वेनीज़ नगर में गाज़ेट नामक विश्व का पहला समाचार पत्र 1623 में प्रकाशित हुआ। ब्रिटेन के रसायनशास्त्री जोज़फ ऐस्पीडियन ने 1824 […]

You May Like