अब रुपये में होगा सीमा-पार व्यापार, दक्षिण एशियाई देशों से चल रही है बात : RBI Governor

Spread the love

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि रुपये में सीमा-पार व्यापार (क्रॉस बॉर्डर ट्रेड) के लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय बैंक की दक्षिण एशियाई देशों से बात चल रही है।

दास ने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBCD) परीक्षण चरण में है और आरबीआई डिजिटल रुपये की पेशकश को लेकर बहुत ही सतर्कता तथा ध्यानपूर्वक आगे बढ़ रहा है।

थोक डिजिटल रुपये के लिये आरबीआई की केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) की पायलट परियोजना की सफल शुरुआत के बाद पिछले वर्ष एक दिसंबर को उसने खुदरा सीबीडीसी की पायलट परियोजना शुरू की थी।

व्यापार से वृद्धि और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा क‍ि साल 2022-23 के लिए वैश्विक व्यापार दृष्टिकोण के साथ, दक्षिण एशियाई क्षेत्र में व्यापक अंतर-क्षेत्रीय व्यापार से वृद्धि और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. दास ने कहा, ‘केंद्रीय बैंक के स्तर पर, सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण आयाम है साझा लक्ष्यों और चुनौतियों पर एक दूसरे से सीख लेना. सीमा पार व्यापार में रुपये को बढ़ावा देना और सीबीडीसी जिसकी दिशा में आरबीआई ने पहले ही आगे बढ़ना शुरू कर दिया है, इन क्षेत्रों में भी सहयोग को और बढ़ाया जा सकता है।’

बाहरी झटकों का अर्थव्यवस्था पर दबाव आया

उन्होंने कोविड, मुद्रास्फीति, वित्तीय बाजार में सख्ती और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुई अहम चुनौतियों से निपटने के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए जो छह नीतिगत प्राथमिकताएं हैं उन्हें रेखांकित किया। आरबीआई गवर्नर ने कहा, अनेक बाहरी झटकों से दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं पर मूल्य दबाव आया है।

महंगाई को सफलतापूर्वक कम करने के लिए व‍िश्‍वसनीय मौद्रिक नीति कार्रवाई, लक्षित आपूर्ति-पक्ष हस्तक्षेप, राजकोषीय व्यापार नीति और प्रशासनिक उपाय प्रमुख साधन बन गए हैं। दास ने कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए मूल्य स्थिरता को प्राथमिकता देना सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh : कक्षा 1 से 3 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी योगी सरकार, अभिभावकों की मौजूदगी में बच्चों को मिलेगा ‘निपुण सम्मान’

 245 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi Mayor elections : नारेबाजी, हाथापाई और हंगामें के कारण टल गया दिल्ली मेयर का चुनाव, अगली तारीख का इंतजार

Fri Jan 6 , 2023
Spread the loveदिल्ली में MCD इलेक्शन के बाद आज मेयर डिप्टी मेयर का चुनाव होना था। इस बीच सदन में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ। बात मारपीट और हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों पार्टियों के पार्षदों में धक्का मुक्की भी हुई। कुर्सियां भी चलीं। हंगामे के […]

You May Like