Android New Features: अब एंड्रॉयड फोन में मिलेगा iPhone का फीचर

Spread the love

Android New Features:  आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स के बीच हमेशा घमासान चलता रहता है कि आईफोन बेस्ट है या फिर एंड्राइड स्मार्टफोन बेस्ट है। एंड्रॉयड यूजर अक्सर आईफोन यूजर्स को यह कहते हुए नजर आते कि हैं कि इतना महंगा फोन लिया है इसमें ऐसा क्या खास है। अब खासियतों की बात की जाए तो आईफोन में ऐसी खासियत मौजूद हैं जो कि अब तक महंगे से महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं आ रही हैं। आईफोन अपनी गोपनीयता और सुरक्षा प्रणालियों के लिए प्रसिद्ध हैं।

आईफोन जैसी सुविधा एंड्रॉयड फोन में मिलेगा

दरअसल, आई फोन आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए चेहरे या फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण जैसी सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करते हैं। स्मार्टफोन मार्केट में एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है। लो बजट से लेकर प्रीमियम बजट तक की कैटेगरी में आपको इसका ऑप्शन मिलता है। ऐसे में Google का कोई भी फीचर बड़ी संख्या में लोगों को फायदा पहुंचा सकता है। कंपनी जल्द ही Android यूजर्स को iPhone की तरह फेसटाइम जैसा एक फीचर दे सकती है।

आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स Google एंड्रॉयड और Apple का iOS, स्मार्टफोन मार्केट में इन दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच अब मुकाबला रह गया है। ऐसे में दोनों एक दूसरे को टक्कर देने के लिए एक दूसरे के फीचर्स को कॉपी करते रहते हैं। हालांकि, Google अगर किसी फीचर को रिलीज करता है, जो उसका एक्सेस बजट फोन रखने वालों को भी मिलता है। वहीं Apple के तमाम फीचर्स को यूज करने के लिए कंज्यूमर्स को अच्छी खासी रकम खर्च करनी होती है। ऐसा ही एक फीचर जो iPhone में मिलता है, जल्द ही Android पर आ सकता है। कंपनी अपने वीडियो कॉन्फ्रेंस प्लेटफॉर्म Google Meet को लेकर कुछ खास प्लान कर रही है। गूगल ने इस फीचर की शुरुआत बिजनेस फोकस्ड टूल के रूप में की थी। मगर अब कंपनी इसे 1-टू-1 वीडियो कॉल टूल के तौर पर पॉपुलर करना चाहती है। इसके लिए कंपनी एक नया फीचर जोड़ रही है। इस फीचर को बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है।

यूजर्स को मिलेगा इससे फायदा

दरअसल, कंपनी रेगुलर फोन कॉल के साथ ही वीडियो कॉल का ऑप्शन जोड़ रही है। वैसे तो ये ऑप्शन पहले भी मिलता था, लेकिन कंपनी इसे आसान और विजिबल बना रही है। ऐसा ही कुछ Apple iPhone में मिलता है। हम बात कर रहे हैं FaceTime फीचर की जिसका इस्तेमाल यूजर्स सीधे डायलर्स से कर सकते हैं। ऐसा ही एक्सपीरियंस अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी मिलेगा। ये फीचर नए Video Call चिप के रूप में नजर आएगा। हालांकि, ये फीचर आपको Google Phone Dialer पर मिलेगा। इस फीचर पर टैप करके आप गूगल मीट वीडियो कॉल से जुड़ सकते हैं। अगर कॉल रिसीव करने वाले के पास गूगल मीट ऐप नहीं है, तो उस चिप पर क्लिक करने पर आपके सामने एक मैसेज प्रॉम्प्ट होगा।

यह भी पढ़ें:- Oscar 2024: ऑस्कर 2024 में एक बार फिर दिखा नाटू नाटू का जलवा

 88 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष समेत इन 03 राशियों के लिए आज का दिन बढ़िया

Tue Mar 12 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 12 मार्च 2024, मंगलवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए मंगलवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज दिन […]

You May Like