Whatsapp में हुए अब कई नए बदलाव, Edit के बाद Undo का फीचर होगा शामिल

Spread the love

Whatsapp : व्हाट्सएप हमें लंबे समय से मैसेज डिलीट करने की सुविधा देता आ रहा है। लेकिन क्या हो अगर आप बेहद जरूरी मैसेज को भी डिलीट कर बैठें? या फिर आपको डिलीट फॉर एवरीवन (delete for everyone) का ऑप्शन चुनना हो और आप गलती से डिलीट फॉर मी (delete for me) का विकल्प चुन बैठे हैं? ऐसे में आपकी परेशानी खत्म होने की जगह है और दोगुनी हो जाएगी। लेकिन अब यह समस्या दूर होने जा रही है, क्योंकि व्हाट्सएप पर एक नया Undo फीचर आने वाला है।

Image

ट्विटर के एडिट बटन का इंतजार तो लंबे समय चल रहा है और यह इंतजार अभी और लंबा ही होने वाला है लेकिन लगता है कि WhatsApp ने इसे गंभीरता से ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एडिट बटन पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप के एडिट बटन की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है जिसके आने के बाद यूजर्स किसी WhatsApp मैसेज को भेजने के बाद भी आराम से एडिट कर सकेंगे।

एडिट फीचर पर पिछले पांच सालों से काम कर रहा व्हाट्सएप –

Whatsapp : व्हाट्सएप मैसेज एडिटिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एडिट फीचर पर व्हाट्सएप पिछले पांच सालों से काम कर रहा है और अब इसकी टेस्टिंग शुरू हुई है। नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड पर हो रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इसकी टेस्टिंग आईओएस और डेस्कटॉप वर्जन पर शुरू होगी।

Image

मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp एक और बड़े फीचर पर काम कर रहा है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ने पर एडमिन के अलावा किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। नए फीचर के बारे में व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने जानकारी दी है। नया फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है। नए फीचर के आने के बाद ग्रुप छोड़ने पर सिर्फ ग्रुप एडमिन को ही नोटिफिकेशन मिलेगा।

Image

यह भी पढ़ें : Ground Breaking Ceremony 3.0 में CM योगी ने कहा 25 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Whatsapp : इसके अलावा व्हाट्सएप एक नए अपडेट पर भी काम कर रहा है जिसके आने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ा जा सकेगा। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रुप में 512 लोगों को एड करने का विकल्प मिल रहा है। नए फीचर की टेस्टिंग आईओएस के बीटा वर्जन पर हो रही है। नया फीचर स्कूल, कॉलेज, किसी संस्था और छोटे व्यवसायों के लिए काफी मददगार होगा। फिलहाल किसी व्हाट्सएप ग्रुप में 256 लोगों को ही जोड़ा जा सकता है।

 385 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bypolls 2022 : लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आजमगढ़ से निरहुआ को मिला टिकट

Sat Jun 4 , 2022
Spread the loveBypolls 2022 : देश में उपचुनाव के चलते राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार, […]

You May Like