अब China नहीं, India है दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश, जानें कितनी है जनसंख्या?

Spread the love

भारत की जनसंख्या दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ रही है. इस पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के नए आंकड़ों ने मुहर लगा दी है. नए आंकड़ों के मुताबिक – अब चीन नहीं, बल्कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. इस साल की शुरुआत में अनुमान था कि 2023 में सबसे ज्यादा आबादी भारत में होगी।

Source : BQPrime

UNFPA के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब चीन की तुलना में 29 लाख लोग ज्यादा हैं और यहां की आबादी 140 करोड़ के पार पहुंच गई है। UN के अधिकारियों ने कहा कि भारत की आखिरी जनगणना 2011 में आयोजित की गई थी और 2021 में होने वाली अगली जनगणना में महामारी के कारण देरी हुई है।

Image

भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़

UNFPA ने इस रिपोर्ट को ‘द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2023’, ‘8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस’ के टाइटल से जारी किया गया है।

Image

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अब भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ है, जबकि चीन की कुल जनसंख्या 142.57 करोड़ है. यानी की दोनों देशों की जनसंख्या में 29 लाख का अंतर हो गया है. UNFPA रिपोर्ट में ताजा आंकड़े ‘डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स’ की कैटेगरी में हैं।

ऐसा पहली बार हुआ है

ये पहली बार है जब भारत की जनसंख्या 1950 के बाद से चीन से आगे निकल गई है. 2022 में चीन की जनसंख्या में 8.5 लाख लोगों की कमी आई थी, 1961 के बाद पहली बार इस तरह की गिरावट थी।

रिपोर्ट के मुताबिक चीन लाइफ एक्सपेक्टेंसी यानि जीवन प्रत्याशा के मामले में भारत से बेहतर स्थिति में है. मतलब चीन के लोग भारतीयों के मुकाबले लंबा जीते हैं. चीन में महिलाओं की लाइफ एक्सपेक्टेंसी 82 है और पुरुषों की 76 है. वहीं, भारत में ये महिलाओं के लिए 74 और पुरुषों के लिए 71 है।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, भारत और चीन 8.045 बिलियन की अनुमानित वैश्विक जनसंख्या के एक-तिहाई से अधिक के लिए जिम्मेदार होंगे। हालांकि, दोनों एशियाई दिग्गजों में जनसंख्या वृद्धि भारत की तुलना में चीन में तेज गति से धीमी रही है।

यह भी पढ़ें : Bathinda में 4 जवानों की हत्या करने वाले गनर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- वे करते थे ‘यौन शोषण’ इसलिए ले ली जान

 1,800 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NewYork बना दुनिया का सबसे अमीर शहर, टॉप-10 में नहीं है कोई भी भारतीय सिटी, देखिए लिस्ट

Wed Apr 19 , 2023
Spread the love क्या आज जानते हैंं दुनिया का सबसे अमीर शहर कौन सा है? आईटी हब कहे जाना वाला सिलिकॉन सिटी, लंदन, पेरिस या फिर मुंबई! जवाब है इनमें से काई नहीं। सबसे अमीर शहर का तमगा अमेरिका के न्यूयॉर्क को मिला है। अमीरों के हिसाब से दुनिया का […]

You May Like