अब सिर्फ IPL की परफॉर्मेंस से नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री, देने होंगे कई टेस्ट, BCCI ने बनाया नया नियम

Spread the love

नया साल शुरु हो चुका है और भारतीय टीम नए सिरे से अपने पीछे की सारी कहानी को भुला कर एक नई कहानी लिखने की ओर प्रस्थान करेगी। इस बात से तो सब वाकिफ हैं कि 2022 भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा और इसलिए ही शायद साल के पहले ही दिन BCCI ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, एनसीए अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण, पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा के साथ मिलकर एक मीटिंग गठित की, जिसमें भारतीय टीम के कई कमजोरियों पर, कई खामियों पर और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किए गए।

BCCI ने हाल ही में मुंबई में हुई बैठ में यह साफ किया है कि युवा खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा अपनी-अपनी घरेलू टीम में भी खेलना होगा और यह खुद को साबित करना होगा. हाल ही में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सेमीफाइनल में पहुंचकर बाहर हो गई।

वह इंग्लैंड के हाथों एक तरफा अंदाज में मैच हार गई और इससे निराश BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की. इस मीटिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने भाग लिया।

इस मीटिंग में वर्ल्ड कप के दौरान टीम के प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस और उनकी फॉर्म चर्चा हुई. इस वर्ल्ड कप से पहले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इससे भारतीय टीम की रणनीतियों को झटका लगा, जिसका खामियाजा उसे सेमीफाइनल मैच में हारकर चुकाना पड़ा।

खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म को परखने के लिए इस मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है. अब युवा खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने इस बात पर जोर दिया है कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ आईपीएल के दम पर टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिलेगी. इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भी अपना दमखम दिखाना होगा. बताया गया कि टीम मैनेजमेंट और बोर्ड का मानना है कि युवाओं की स्‍टेप बॉय स्‍टेप प्रोग्रेस पर ध्‍यान दिया जाए।

इस बात पर खास जोर दिया गया है कि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलें. ताकि उनकी फिटनेस को बखूबी परखा जा सके. इस मीटिंग में और भी कई अहम फैसले लिए गए हैं. खिलाड़ियों के लिए अब एक बार फिर यो यो टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि अब उन्हें अपनी सेहत से जुड़ा डेक्सा टेस्ट भी कराना होगा।

यह भी पढ़ें : भयानक हादसे का शिकार हुए ‘एवेंजर्स’ फेम हॉलीवुड एक्टर Jeremy Renner, अस्पताल में भर्ती

 297 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of January 3rd : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Tue Jan 3 , 2023
Spread the loveHistory of January 3rd : 3 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – महान वैज्ञानिक गैलिलियों ने 1621 में दूरबीन की खोज की। ब्रिटेन ने दक्षिण अटलांटिक के फ़ॉकलैंड द्वीप पर 1833 में कब्जा किया। रवीन्द्र नाथ टैगोर ने शांति निकेतन में ‘पौष मेला’ का उद्घाटन 1894 में किया। शांति निकेतन […]

You May Like