अब पाकिस्तानी हिन्दू भी अपने मृत परिजनों की अस्थियां कर सकेंगे गंगा में प्रवाहित, पीएम मोदी ने किया स्पॉन्सरशिप नीति में बदलाव

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने स्पॉन्सर नीति में बदलाव किया है। इसके तहत अब पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू अब भारत आकर गंगा में अपने मृत परिजनों की अस्तियां विसर्जित कर सकेंगे। इस फैसले के बाद पाकिस्तान में मृत चार सौ से ज्यादा हिंदुओं की अस्थियों को अब हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित किया जा सकता है।

इन मृत हिंदुओं का अंतिम संस्कार पाकिस्तान में किया गया था और उनकी अस्थियों को वहां के मंदिरों में रखा गया है। हिंदू धर्म के अनुसार अगर इन अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित किया जाता है तो उनकी आत्माएं स्वर्ग में पहुंच जाएंगी और उन्हें ‘मोक्ष’ मिल जाएगा।

स्पॉन्सरशिप नीति में बदलाव

अब तक किसी भी पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्री को बिना प्रायोजक के भारत में आने की अनुमति नहीं थी. पाकिस्तानी हिंदू अपने मृतक रिश्तेदार की अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जित करने के लिए तभी ला सकता था जब भारत में रहने वाले किसी रिश्तेदार या परिचित ने इसकी जिम्मेदारी ली हो।

चूंकि अधिकांश पाकिस्तानी हिंदुओं का भारत में कोई रिश्तेदार नहीं है, इसलिए मृत व्यक्ति की अंतिम इच्छा को पूरा करना मुश्किल था. नरेंद्र मोदी सरकार ने स्पॉनसरशिप नीति में संशोधन किया है, जिसके तहत अब पाकिस्तानी हिंदू मृतक का कोई रिश्तेदार 10 दिन के वीजा पर भारत आ सकता है और गंगा नदी में उसकी अस्थियां को विसर्जित कर सकता है. इस तरह पाकिस्तानी हिंदुओं की बड़ी और आखिरी इच्छा पूरी हो जाएगी।

भारत की पहल की सराहना

यह पहल ऐसे समय में हो रही है जब पाकिस्तान और भारत के बीच 2019 से संबंध तनावपूर्ण हैं. यहां तक ​​कि दोनों देशों के बीच व्यापार भी ठप्प है. हालात यह हैं कि दोनों देशों के नागरिकों को वीजा मिलना लगभग नामुमकिन है.पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी हिंदुओं ने स्पॉनसरशिप नीति में संशोधन और मोदी सरकार की पहल की सराहना की है. एक पाकिस्तानी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली ने संकेत दिया है कि मृत हिंदू परिवारों के सदस्यों को अस्थियां विसर्जित करने के लिए 10 दिन का वीजा दिया जाएगा।

कराची के सोल्जर बाजार में श्री पंजमुखी हनुमान मंदिर के प्रभारी रामनाथ ने इस पर खुशी जताते हुए पाकिस्तानी मीडिया से कहा, “उन्होंने हमें एक बहुत अच्छी खबर दी है कि प्रायोजन की शर्तें हटा दी गई हैं।”

उन्होंने कहा कि अपनों की अंतिम इच्छा पूरी करना हर पाकिस्तानी हिंदू का मौलिक अधिकार है और भारत ने इसे मान्यता देकर बहुत अच्छा काम किया है।

रामनाथ ने कहा कि यह तीसरी बार होगा जब हिंदुओं की अस्थियां पाकिस्तान से भारत ले जाई जाएंगी, लेकिन यह पिछले वाले से अलग होगी क्योंकि इस बार हर मृतक का परिवार अस्थियों को हरद्वार ले जाकर विसर्जित करेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2011 से 2016 के बीच पाकिस्तान से 295 हिंदुओं की अस्थियां वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंची थीं।

यह भी पढ़ें : UP के पीलीभीत में किशोरी से दुष्कर्म कर की पिटाई, जबरन पिलाया जहर

 293 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Trial By Fire का ट्रेलर हुआ रिलीज, 1997 में दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड का करेगी पर्दाफाश

Wed Jan 4 , 2023
Spread the loveफिल्में और वेब सीरीज किसी भी सच्ची घटना को हमें अच्छे तरीके से रूबरू कराती हैं. ऐसी ही सच्ची घटना पर बेस्ड वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ (Trial By Fire) जल्द ही रिलीज हो रही है. इस सीरीज की कहानी 1997 में दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर […]

You May Like