अब सहवाग ने भी उड़ाया Adipurush का मजाक, Twitter पर खुद ही हो गए ट्रोल

Spread the love

नई दिल्ली: फिल्म Adipurush को इस समय लगतार ट्रोल किया जा रहा है। इसके डॉयलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बात की जा रही है। बता दे कि प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है और फिल्म कई नेटिजन्स के लिए एक मीम टेम्पलेट बन गई है। लोगों का कहना है कि फिल्म के वीएक्स और डायलॉग, रामायण की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी आदिपुरुष पर निशाना साधा है।

virender sehwag reaction on adipurush film tweet goes viral on social media jst | 'अब पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' आदिपुरुष फिल्म पर वीरेंद्र सहवाग का रिएक्शन हुआ ...

Adipurush पर सहवाग ने उड़ाया मजाक

आदिपुरूष के संग जुड़े विवाद में अब क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भी नाम शामिल हो गया है। सहवाग ने फिल्म पर चुटकी ली है और प्रभास की आखिरी ब्लॉकबस्टर बाहुबली से जुड़े एक चुटकुले के साथ आदिपुरुष के बारे में अपने विचार साझा किए हैं। ट्विटर पर, सहवाग ने प्रभास की आदिपुरुष पर अपने विचार साझा किए और मजाक में कहा, “आदिपुरुष देखकर पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था।”

प्रभास के फैंस को आया गुस्सा

क्रिकेटर का ट्वीट नेटिजन्स के एक वर्ग को पसंद नहीं आया। प्रभास के फैंस को काफी बुरा लगा उन्होंने सहवाग को जमकर खरी खोटी सुनाई है। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, “यार एक हफ्ते बाद भी कॉपी किया हुआ जोक।” एक इंटरनेट यूजर ने उनकी पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपको देखने के बाद मुझे समझ आया कि लोग धर्म से नफरत क्यों करने लगते हैं।’

सहवाग हुए ट्रोल

बता दे कि अपनी इस पोस्ट के बाद सहवाग जमकर ट्रोल हो रहे हैं, सोशल मीडिया पर उन्हे लोग काफी नसीहत दे रहे हैं। यहाँ तक की उनके खुद के फैंस भी उन्हे नहीं छोड़ रहे। एक यूजर ने लिखा ‘यार एक हफ्ते बाद भी कॉपी जोक मारा।

Adipurush की कमाई में आया उछाल

दरअसल, ओम राउत की पीरियड एक्शन ड्रामा आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले तीन दिनों में दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये की कमाई की। लेकिन तब से, फिल्म में लगातार गिरावट देखी जा रही है और टिकट खिड़की पर हर गुजरते दिन के साथ इसके कलेक्शन में गिरावट आ रही है।

यह भी पढ़ें : http://BJP इमरजेंसी के विरोध में यूपी में काला दिवस मनाएगी, जानिए इमरजेंसी पर बनी डॉक्यूमेंट्री क्या है?

 375 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of June 26 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Mon Jun 26 , 2023
Spread the loveHistory of June 26: 26 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – 1498- चीन में पहला टूथ ब्रश 1498 में बनाया गया। पहली बार आधुनिक टूथब्रश के पहले मॉडल का चीन के एक राजा ने पेटेंट करवाया था। 1714- स्पेन और नीदरलैंड ने 1714 में व्यापार एवं शांति समझौते पर […]

You May Like