अब इमरान खान के समर्थकों पर भी शिकंजा, पंजाब में 1000 लोग अरेस्ट; डर से कम निकल रहे लोग

Spread the love

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के अंदर से गिरफ्तार कर लिया गया था। पाकिस्तानी सेना के जवाब इमरान खान को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ले गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री के साथ इस सलूक से लोग भड़क गए थे और सड़कों पर उतर आए थे। अब सरकार ने इमरान खान के समर्थकों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1000 इमरान खान समर्थकों को अरेस्ट किया गया है। एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘कानून अपने हाथ में लेने वाले 945 लोगों को अरेस्ट किया गया है।’

अब इमरान खान के समर्थकों पर भी शिकंजा, पंजाब में 1000 लोग अरेस्ट; डर से कम निकल रहे लोग

उन्होंने बताया कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा में 130 अधिकारी जख्मी हुए हैं। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद लाहौर, कराची, इस्लामाबाद और पेशावर समेत देश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। पेशावर में रेडियो पाकिस्तान की इमारत को इमरान समर्थकों ने आग के हवाले कर दिया था तो वहीं रावलपिंडी में पाक सेना के मुख्यालय में भी लोग घुस गए थे। इमरान खान समर्थकों में गुस्सा भड़कने से हालात बिगड़ते दिखे तो मोबाइल इंटरनेट ही बंद कर दिया गया था और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी डाउन किए गए। इनमें फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर आदि शामिल हैं।

Clashes Between Pakistan Police Former PM Imran Khan Supporters Injure  Several- पाकिस्तान बना युद्ध का मैदान इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पुलिस  व समर्थकों में जारी है संघर्ष

हालात कितने खराब हैं, इसे इस बात से भी समझ सकते हैं कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा सूबे में पाक सेना की तैनाती करनी पड़ी है। इस बीच बुधवार को इमरान खान को इस्लामाबाद की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। अदालत में इमरान खान की 14 दिनों की हिरासत नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने मांगी है। इमरान खान की तरफ से ख्वाजा हारिस, अली गोहर समेत कई सीनियर वकील मुकदमा लड़ रहे हैं। इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के अंदर से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद तुरंत ही उन्हें सैनिक अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए थे।

 372 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of may 11 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Thu May 11 , 2023
Spread the loveHistory of may 11: 11 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – 1752 – अमेरिका के फिलाडेल्फिया में पहली अग्नि बीमा पॉलिसी की शुरुआत  हुई। 1784 – मैसूर और ब्रिटेन के शासक टीपू सुल्तान के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर हुए। 1814 – प्लेटबर्ग की लड़ाई में अमेरिकन्स ने अंग्रेजों […]

You May Like