अब Bollywood में भी होगा सार्वजनिक अवकाश, FWICE ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

Spread the love

26 जनवरी, 15 अगस्त, होली-दिवाली से लेकर तमाम सार्वजनिक छुट्टियां मनाना आखिर किसे पसंद नहीं होता! अक्सर नौकरीपेशा लोग इन पर अपना हक समझते हैं। हालांकि, कुछ पेशे ऐसे भी होते हैं, जहां सार्वजनिक छुट्टियों जैसी कोई चीज नहीं होती। अब तक हिंदी सिनेमा भी इस लिस्ट में शुमार रहा। जी हां, सिनेमा एक ऐसी दुनिया है जहां छुट्टी का कोई दिन तय नहीं माना जाता। हर दिन फिल्म की शूटिंग होती है। हर दिन स्क्रिप्ट लिखी जाती हैं, फिल्मों पर काम जारी रहता है।

फोटो सोशल मीडिया से साभार - Dainik Bhaskar

हालांकि, अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी पब्लिक हॉलीडे मनाए जाएंगे! हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार पब्लिक हॉलीडेज की घोषणा की गई है। इन सार्वजनिक छुट्टियों पर अब सितारों से लेकर पर्दे के पीछे काम करने वाले लोग भी घर पर रहेंगे।

List (1)

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) ने एक लिस्ट जारी करके ऐलान किया है कि 2023 में इंडस्ट्री को किस किस दिन की छुट्टी मिलेगी. इतना ही नहीं बकायदा इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट के मुताबिक सालभर में कुल 12 छुट्टियों का ऐलान किया गया है. हर महीने सितारों और बाकि लोगों को एक दिन की छुट्टी मिलेगी. जैसे कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर इंडस्ट्री को छुट्टी मिलेगी. जिसके बाद 18 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी. मार्च के महीने में होली की छुट्टी रहेगी. 22 अप्रैल को रमजान ईद की छुट्टी।

ऐसी कई छुट्टियां जारी की गई लिस्ट में देखने को मिल रही हैं. बता दें, आज ये पहले ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है. ये इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब मनोरंजन जगत के लिए भी सार्वजनिक छुट्टियों का ऐलान हुआ है. इस फैसले के बाद हर किसे के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

यह भी पढ़ें : BJP की वजह से तेजी से बढ़ रही है Gautam Adani की सम्पत्ति? एक टीवी शो में दिया जवाब

 293 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केरल निवासी Surendran K Pattel अमेरिका में बने जज, ऐसा करने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति

Sun Jan 8 , 2023
Spread the loveअमेरिका में बसे केरल के रहने वाले सुरेंद्रन के पटेल जिन्होंने टेक्सास के फोर्ट बेंड काउंटी में 240वें न्यायिक जिला न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। 51 साल के Surendran K Pattel की सफलता की चर्चा हर तरफ हो रही है। लेकिन उन्होंने दृढ़ संकल्प, कड़ी […]

You May Like