Om Prakash Rajbhar फिर से हो सकते हैं NDA में शामिल? SBSP प्रमुख बोले – सपा को नहीं है मेरी जरूरत

Spread the love

Om Prakash Rajbhar : कुछ दिनों पहले ही सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को एसी कमरों से बाहर निकलकर कुछ काम करने की नसीहत दी थी। और हाल ही में सुभासपा के पूर्व प्रवक्ता और राजभर के करीबी शशि प्रताप सिंंह ने सुभासपा से अलग होकर नई पार्टी बना ली।

यह भी पढ़ें : Om Prakash Rajbhar को लगा तगड़ा झटका, पार्टी उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग छोड़ी सुभासपा, बनाई नई पार्टी

बीते विधानसभा चुनाव के दौरान कई बार ऐसा लगा कि ओम प्रकाश राजभर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।अब ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में सुभासपा द्रौपदी मुर्मू को वोट करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और द्रौपदी जी ने समर्थन मांगा। अमित शाह जी का फोन भी आया था और मेरी उनसे भी मुलाकात हुई। उन्होंने भी द्रौपदी मुर्मू जी के लिए समर्थन मांगा। सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव में हम एनडीए के साथ हैं।

Shivpal Yadav Om Prakash Rajbhar Give Indications Of New Politics Reaching  Dinner At Chief Minister's Residence In Honor Of Draupadi Murmu Nda  Candidate In Presidential Election - प्लान में कामयाब हुए योगी!:

अखिलेश यादव और राजभर के बीच तल्खियां लगातार बढ़ती गई –

Om Prakash Rajbhar : गौरतलब है कि चुनाव नतीजों के बाद से ही राजभर सार्वजनिक रूप से सपा अध्यक्ष पर निशाना साधने लगे और यहां तक कह दिया था कि एसी कमरे में बैठकर चुनाव नहीं जीता जा सकता है। दोनों के बीच में अधिक तल्खी हाल में हुए विधान परिषद के चुनाव को लेकर बढ़ गई थी। राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर को विधान परिषद भेजना चाहते थे, लेकिन अखिलेश ने राजभर के स्थान पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को ज्यादा तरजीह दी।

op rajbhar meets amit shah may join yogi government claims media reports -  ओपी राजभर यूटर्न मार अखिलेश को देंगे झटका? अमित शाह से मुलाकात के चर्चे;  योगी सरकार में मंत्री बनने

इससे भी राजभर नाराज हैं। दोनों के बीच खींचतान चल ही रही थी, कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर  विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा की मौजूदगी में हुई बैठक में अखिलेश ने राजभर को पूछा तक नहीं और जयंत चौधरी को बुलाकर मंच भी साझा किया। सपा अध्यक्ष की इस सियासी चाल ने आग में घी का काम किया और तभी से राजभर अखिलेश पर खुलेआम हमले बोल रहे हैं।

OP Rajbhar Speaks On Takeaways From UP Election Results, Future Of SBSP's  Alliance With SP

Om Prakash Rajbhar : राजभर का यह भी कहना है कि बैठक में न बुलाए जाने की वजह जानने के लिए उन्होंने कई बार सपा अध्यक्ष से मिलने की कोशिश भी की, लेकिन अखिलेश ने उनसे बात करना जरूरी नहीं समझा। इसलिए हम राष्ट्रपति चुनाव में अपनी भूमिका अलग रहकर ही तय करेंगे।

यह भी पढ़ें : स्वार्थी होते हैं ऐसे लोग, करते हैं मतलब की बात

 451 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of July 15 : आजाद भारत के पहले 'किंगमेकर', निधन के वक्‍त जिनके पास थे सिर्फ 130 रुपये, जानें आज का इतिहास

Fri Jul 15 , 2022
Spread the loveHistory of July 15 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता और तत्कालीन मद्रास राज्य (अब तमिलनाडु) के पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्री के. कामराज का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अमिट योगदान […]

You May Like