UP की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी होगा मदरसों का सर्वे, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा- मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना है मकसद

Spread the love

31 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि गैर-पंजीकृत मदरसों का पता लगाया जाए और उन्हें चलाने वाली संस्थाओं, उनके पाठ्यक्रम और उनकी आय के स्रोत की जानकारी जुटाई जाए। इस घटनाक्रम से एक राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें विपक्ष दावा कर रहा है कि इस कवायद का मकसद राज्य में रह रहे मुसलमानों को परेशान करना है।

उत्तराखंड में सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों का होगा सर्वे

अब यूपी की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी मदरसों की गतिविधियों का सर्वे किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि सभी मदरसों पर कड़ी नजर रखते हुए सर्वे की कार्रवाई की जाएगी।

अब होगा मदरसों का सर्वे, CM ने दिए आदेश............. | Devbhoomi Media

मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में मदरसों के कामकाज, गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं।  इन शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके लिए सभी मदरसों की जांच होगी। यूपी की तर्ज पर सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। ऐसे में उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे जरूरी हो गया है। इसके लिए जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आपको बता दें कि मदरसों पर सीएम के बयान से ठीक एक दिन पहले सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शादाब शम्स ने दावा किया कि नया बोर्ड मदरसे की पढ़ाई को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना चाहता है।

वक्फ बोर्ड अवैध कब्जों पर चलाएगा बुलडोजर', अध्यक्ष बोले- भू-माफियाओं को छोड़ेंगे नहीं | TV9 Bharatvarsh

इसका मतलब है मदरसा शिक्षा व्यवस्था में गणित और विज्ञान जैसे विषय शामिल करना: ‘उत्तराखंड के मदरसों में अब विज्ञान, गणित और हिंदी तथा अंग्रेज़ी भाषाओं जैसे मुख्यधारा के विषय शामिल किए जाएंगे. उन्हें उचित स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा और स्मार्ट कक्षाओं तथा शिक्षा प्रणालियों के साथ आधुनिक बनाया जाएगा’।

यह भी पढ़ें : IAS बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए Sonu Sood ने की मुफ्त कोचिंग की शुरुआत, जानें कैसे मिलेगा लाभ

 723 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिलाओं के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की तालिबान को कड़ी चेतावनी

Tue Sep 13 , 2022
Spread the loveअमेरिका के अफगानिस्तान से जाने के बाद 15 अगस्त 2021 को तालिबान का कब्जा हो गया था। उस दौरान तालिबानी नेताओं ने देश में महिलाओं के खिलाफ कई आदेश जारी किया था। जिसके बाद कामकाजी महिलाओं के अलांवा स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को भी घर बैठना पड़ा। […]

You May Like