Tamil Nadu: आखिर राजनीतिक निशाने पर क्यों हैं राम, सियासी मुद्दों पर पड़ा अकाल?

Spread the love

Tamil Nadu: राजनीति में विपक्षी ऐसे – ऐसे बयान देते है जो कभी – कभी तो पूरा राजनीतिक माहौल ख़राब कर देती है। नेता हो या मंत्री हो, इतना कुछ बोल जाते है कि अपनी मर्यादा भी उन्हें याद नही रहती है। अधीररंजन चौधरी, स्वमी प्रसाद मौर्या, सहित तमाम दिग्गज़ नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल है। इन्हीं जैसे नेताओं पर राहत इन्दौरी ने लिखा है- इस बरस हमने ज़मीनों में धुंआ बोया है, फल नहीं आएंगे अब, शाख़ों पे बम आएंगे।

बता दे कि अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विपक्ष के नेता भगवान राम पर विवादित बयान दे रहे हैं। DMK के सांसद ए राजा और तृमणूल कांग्रेस के विधायक रामेंदु रॉय इस लिस्ट में नया नाम हैं। ए राजा ने कहा कि वो राम के शत्रु हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ना तो भगवान राम पर विश्वास है और ना ही रामायण पर। वहीं उनसे दो कदम आगे निकले रामेंदु रॉय ने राम मंदिर को अपवित्र बता दिया। रामेंदु रॉय ने लोगों से राम मंदिर में पूजा ना करने की अपील तक कर डाली। उन्होंने कहा – राम मंदिर में पूजा करने नहीं जाना। ये एक शो पीस बन गया है।

हालांकि रामेंदु राय ने बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी की भी भावना पर हमला नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनके पूरे भाषण को 17 सेकंड के लिए काटकर शेयर किया गया। भ्रम पैदा कर अराजकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर बीजेपी राजनीति कर रही है। बंगाल वासियों से निवेदन है कि भ्रमित न हों।

वहीं इन सब के अमर्यादित बोलो को देख कर ऐसा लग रहा है कि मानों इनमे विवादित बयान देने की होड़ लगी हो। साथ ही, सवाल पार्टियों पर भी उठता है कि क्या ये पार्टियाँ सनातन विरोधी है या फिर इस तरह के बयानों से इन्हें राजनीतिक लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें:- Kanpur News: प्यार के लिए करवाया जेंडर चेंज, फिर टूटा दिल तो उठाया ये कदम

 89 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ankita Bhandari Murder Case: एक बार फिर तूल पकड़ा अंकिता भंडारी केस, जानें बेवजह कौन हुआ गिरफ्तार

Wed Mar 6 , 2024
Spread the loveAnkita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्या केस लगभग सभी को याद होगा। आज वहीं तारीख है जब डेढ़ साल पहले उत्तराखंड के राजनीतिक और सामाजिक जीवन में भूचाल आ गई थी। बता दे कि इस मामले के सभी आरोपी जेल में बंद है। लेकिन यह मामला एक […]

You May Like