एक बार फिर DMK अध्यक्ष बने M K Stalin, आम परिषद की बैठक में हुआ चुनाव

Spread the love

पिछले कई दिनों से DMK में आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। जिसके तहत शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने डीएमके चीफ के पद पर नामांकन किया। किसी अन्य पार्टी नेता ने इस पद के लिए दावा नहीं किया था, ऐसे में रविवार को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए। जिसकी घोषणा बैठक में चुनाव प्रभारी अर्कोट एन वीरासामी ने की।

DMK

DMK की आम परिषद की बैठक में एमके स्टालिन दूसरी बार पार्टी के अध्यक्ष चुने गए। वहीं पार्टी नेता दुरई मुरुगन और टीआर बालू पार्टी के महासचिव और कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई में रविवार को द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) की आम परिषद की बैठक हुई। ये बैठक नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए बुलाई गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से एमके स्टालिन को दोबारा डीएमके चीफ चुना गया।

Image

उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस बैठक में ही पार्टी नेता दुरई मुरुगन को महासचिव और टीआर बालू को कोषाध्यक्ष चुना गया।

वहीं पार्टी हाईकमान ने सांसद एम. के. कनिमोझी को पार्टी के पांच उप महासचिवों में से एक के रूप में पदोन्नत किया। उनके अलावा वरिष्ठ नेताओं पेरियासामी आई, के पोनमुडी, ए राजा और एंथियूर पी. सेल्वारासू को भी उप महासचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : History of October 9 : बसपा संस्थापक कांशीराम की पुंण्यतिथि के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 354 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाजवादी पार्टी के निर्माण में क्या है कांशीराम की भूमिका?

Sun Oct 9 , 2022
Spread the love आंबेडकर की विचारधारा को ही एक नये संस्करण में पेश करने वाले कांशीराम की आज पुंण्यतिथि है। कांशीराम ने बहुजनवाद की संरचना की। उन्होंने अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग को मिलाकर जो युग्म बनाया वो भारतीय राजनीति के लिए एक नवीन प्रयोग था। राजनीतिक […]

You May Like