एक बार फिर O P Rajbhar की BJP के साथ गठबंधन की तैयारी? सीएम योगी से हुई देर रात मुलाकात

Spread the love

सोमवार को यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। इसी बीच कल मंगलवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष O P Rajbhar अपने बेटे के साथ सीएम योगी से मुलाकात की। यह मुलाकात रात के करीब 9 बजे हुई। ओपी राजभर के सीएम योगी से मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है।

UP Politics Latest News op rajbhar Suheldev Bharatiya Samaj Party MLA join  samajwadi party | UP Politics News: ओपी राजभर को लग सकता है जोर का झटका,  3-4 विधायक जा सकते हैं

अब सवाल यह उठता है कि क्या लोकसभा चुनाव से पहले ओपी राजभर एक बार फिर बीजेपी की नैया पर सवार हो जाएंगे? सुभासपा के अध्यक्ष O P Rajbhar ने 2022 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा लेकिन सपा की सरकार नहीं बन पाई। चुनाव के नतीजे आने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने सपा से अपना गठबंधन तोड़ दिया। 2017 विधानसभा में ओपी राजभर ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

योगी आदित्यनाथ से मिले ओपी राजभर, बीजेपी के साथ क्या फिर मिलाएंगे हाथ? - cm  yogi adityanath meet om prakash rajbhar bjp alliance up 2024 election ntc -  AajTak

वहीं, O P Rajbhar ने इस मुलाकात के कुछ और मायने बताए हैं। उन्होंने बताया है कि आजादी के बाद से उपेक्षित भर/राजभर बिरादरी बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध हो जाएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा 11 मार्च 2022 को इस संबंध में दिए गए आदेशों का अनुपालन कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहमत हो गए हैं।

इस संबंध में मंगलवार की शाम को उनके आवास पर हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने राजभर बिरादरी को अनुसूचित जन जाति में सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के लिए समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर दिया।

O P Rajbhar और सीएम योगी के बीच हुई इस मुलाकात में SBSP प्रमुख के बेटे अरविंद राजभर भी शामिल थे। अरविंद ने ट्विटर पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। अरविंद राजभर ओम प्रकाश राजभर के बड़े बेटे हैं। अरविंद राजभर ने तस्वीर ट्वीट कर लिखा, ‘समाज हित के मुद्दों पर मुलाकात।’

O P Rajbhar ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजभर बिरादरी को अनुसूचित जन जाति में सूचीबद्ध किए जाने किए जाने का जो आदेश जारी किया है। उसके अवलोकन के पश्चात मुख्यमंत्री ने इसके प्रति पूरी गंभीरता दिखाई, मुख्यमंत्री ने कहा कि राजभर समाज के विकास के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। राजभर ने बताया कि प्रदेश में राजभर बिरादरी को पिछड़े वर्ग में शामिल किया गया है, जबकि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में राजभर बिरादरी को अनुसूचित जनजाति में रखा गया है। उत्तर प्रदेश में भी इस बिरादरी को बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति का लाभ मिलने लगेगा।

इसके बाद उन्होंने आज सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि उन्होंने सीएम योगी से मंगलवार को राजभर जातियों को जनजातीय समुदाय में शामिल करने की मांग की। राजभर के अनुसार सीएम योगी ने इस मुद्दे पर अपनी सहमति जताई है और समाज कल्याण विभाग को आदेश दिया कि इसका प्रस्ताव बनाकर के भारत सरकार को भेजा जाए।

यह भी पढ़ें : लोगों को हंसाने वाले Raju Srivastav ने दुनिया को कहा अलविदा, 42 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे 58 वर्षीय कॉमेडियन

यह भी पढ़ें : 100 साल बाद 4 गुना बढ़ी Allahabad University की फीस, कैंपस बना छात्र आंदोलन का नया गढ़

 418 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजू के निधन पर पीएम ने जताया दुख, कहा- हमें जल्दी छोड़कर चले गये, गुरुवार को दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

Wed Sep 21 , 2022
Spread the loveकॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) का बुधवार (21 सितंबर, 2022) को निधन हो गया है। राजू के निधन से पूरा देश आज शोक में है। हर कोई उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी […]

You May Like