Delhi : दिल्ली में आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के मामले में एक के बाद एक की गिरफ्तारी, विजय नायर के बाद समीर महेंद्रू को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

Delhi :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्‍ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्‍टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ED ने आबकारी नीति में भ्रष्‍टाचार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग के मामले में देश के बेहद चर्चित शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने समीर महेंद्रू से कई राउंड की पूछताछ की थी। नई आबकारी नीति को लेकर उनसे कई सवाल पूछे गए थे।

दिल्ली शराब घोटाला: ईडी ने मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को किया गिरफ्तार - Sameer Mahendru arrested by ED in delhi Excise policy case ntc - AajTak

पूछताछ के बाद ईडी ने समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया। चर्चित शराब कारोबारी को मनी लॉन्ड्रिग रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। ED बुधवार को ही समीर महेंद्रू को कोर्ट में पेश कर सकती है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली में आबकारी नीति के कथित घोटाला मामले में मंगलवार को आम आदमी पार्टी नेता और कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं।

कौन हैं समीर महेंद्रू

समीर महेंद्रू देश के चर्चित कारोबारियों में से एक हैं। ईडी से पहले सीबीआई ने भी समीर महेंद्रू के खिलाफ जांच की थी. समीर महेंद्रू इंडोस्प्रिट कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। आधिकारी बताते हैं कि समीर वर्ष 2013 में भ्रष्‍टाचार के लिए दो अफसरों के खिलाफ सीबीआई के मुख्‍य गवाह थे। अब ईडी ने दिल्‍ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्‍टाचार के मामले में समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली शराब घोटाले में दूसरी गिरफ्तारी, ED ने विजय नायर के बाद समीर महेंद्रू को भी पकड़ा | TV9 Bharatvarsh

उनसे कई दौर की पूछताछ की गई थी। मीडिया के अनुसार, सीबीआई के लिए अभियोजन गवाह के तौर पर महेंद्रू ने दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) के 2 अधिकारियों के खिलाफ गवाही दी थी। अधिकारियों पर आरोप था कि वे हर महीने वितरकों से महंगी शराब की चार-पांच बोतलें मांगा करते थे।

कल ही किया गया था विजय नायर को गिरफ्तार

आपको बता दें कि कल ही सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कारोबारी विजय नायर को भी गिरफ्तार किया है। विजय नायर को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें साजिश, ‘कार्टेलाइजेशन’ और ‘चुने हुए लाइसेंस’ के लिए गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि विजय नायर के माध्यम से एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली गई थी। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एफआईआर दर्ज की थी जिसमें विजय नायर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 13 अन्य लोगों के नाम थे।

 310 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी लेखपाल भर्ती में बड़ी धांधली का हुआ खुलासा, मुख्य परीक्षा में 15 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी हुए थे शामिल

Wed Sep 28 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 31 जुलाई को लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा हुई थी। इसमें दो लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। यह परीक्षा अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ व वाराणसी के कुल 501 परीक्षा केंद्रों पर सुबह […]

You May Like