भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 2 बजे शुरु होगा वनडे क्रिकेट, सीएम योगी करेंगे मैच का उद्घाटन

Spread the love

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे श्रृंखला का पहला मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रिकेट मैच का उद्घाटन करेंगे। बारिश की वजह से मैदान गीला है। आज भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज को जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद है।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

यह मैच भारतीय समयानुसार 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला 2 बजे शुरू होगा। वहीं दोपहर 01 : 30 PM पर टॉस कराया जायेगा। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में जोरदार बारिश हो रही है। दशहरे के दिन यानि कि 5 अक्टूबर बुधवार को लखनऊ में रिकॉर्ड बारिश हुई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 61.4 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। वहीं आज के दिन भी बारिश होने की संभावनाएं अधिक है।

Lucknow: Ekana Academy to take off in October | Lucknow News - Times of  India

accuweather.com की मानें तो लखनऊ में पूरे दिन आज बादल छाए रहेंगे, वहीं दिन में बारिश होने की संभावना 96 प्रतिशत है। वहीं आंधी की संभावना 58 प्रतिशत है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो आज फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है।

इकाना स्टेडियम के प्रबंधन का कहना है कि अगर मुकाबले के दौरान बारिश नहीं होती है तो कोई परेशानी नहीं होगी। स्टेडियम के मालिक उदय सिन्हा ने बताया कि इकाना स्टेडियम की जल निकासी प्रणाली अत्याधुनिक है और बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर मैदान से बाहर निकाल कर उसे खेलने लायक बनाया जा सकता है।

इकाना स्टेडियम में पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम वनडे मुकाबला खेलेगी। इससे पहले भारत यहां वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले खेल चुका है।

India vs South Africa Squads

भारतीय टीम: शिखर धवन (C), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (WK), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ , शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई

दक्षिण अफ्रीका टीम: जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (WK), टेम्बा बावुमा (C), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्स

यह भी पढ़ें : West Bengal के जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान आए सैलाब में 8 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा लापता

 414 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Web Series : पहली बार ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगी सुष्मिता सेन, गौरी सावंत का किरदार करेंगी अदा

Thu Oct 6 , 2022
Spread the loveWeb Series : वेब सीरीज आर्या में दमदार परफॉर्मेंस के बाद एक बार फिर सुष्मिता सेन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाने के लिए कमर कस ली है। सुष्मिता सेन जल्द ही अपनी नई वेबसीरीज के लिए शूटिंग शुरू करने वाली हैं। अपनी अपकमिंग वेबसीरीज में सुष्मिता एक ट्रांसजेंडर […]

You May Like