Onion : फिलीपींस में 3500, पाकिस्तान में 200 रुपए किलो बिक रहा प्याज, भारत के किसान सड़कों पर बिखेर रहे हैं प्याज

Spread the love

महाराष्ट्र में प्याज की बंपर पैदावार किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। किसानों ने प्याज को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया है। यही नहीं एक किसान राजेंद्र तुकाराम चव्हाण ने 512 किलोग्राम प्याज की बिक्री के लिए 70 किलोमीटर की यात्रा तक कर डाली। लेकिन उन्हें अपनी उपज को महज 1 रुपये प्रति किलो में ही बेचना पड़ा। इतना ही नहीं उन्हें पोस्ट-डेटेड चेक भी दिया गया है जिसका भुगतान वह 15 दिनों के बाद ही ले सकते है।

Image

वहीं दुनिया के कई देशों में इन दिनों खाने पीने के सामान की किल्लत चल रही है. अगर बात फिलीपींस जैसे देशों की करें तो वहां प्याज का भाव भारतीय रुपए में ₹3500 प्रति किलो है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में ही प्याज ₹200 किलो बिक रहा है. भारत में किसानों की स्थिति यह है कि उन्हें प्याज का सही भाव नहीं मिलने की वजह से वह सड़क पर प्याज बिखेर रहे हैं।

Image

 

खेत से प्याज निकालकर मंडी तक ले जाने के बाद भी किसानों को 500 किलो प्याज पर ₹2 की बचत हो रही है जिस वजह से किसानों ने प्याज को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि प्याज उपजाने में उनकी लागत बढ़ी है जबकि मंडी में उन्हें सही भाव नहीं मिल रहा इस वजह से मंडी में प्याज बेचने की जगह उन्होंने सड़क पर प्याज फेंकना शुरू कर दिया है।

अगर ग्लोबल मार्केट में प्याज के भाव की बात करें तो इस समय दक्षिण कोरिया में प्याज के भाव ₹250 किलो, अमेरिका में ₹240 किलो, ताइवान में ₹200 किलो, जापान में ₹200 किलो, कनाडा में ₹190 किलो और सिंगापुर में ₹180 किलो के भाव से बिक रहे हैं. किसानों की मांग है कि देश में प्याज की बंपर उपज हुई है और इस वजह से प्याज के निर्यात की इजाजत दी जानी चाहिए जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिल सके।

Image

महाराष्ट्र के प्याज उगाने वाले किसान इन दिनों भाव गिरने से काफी परेशान हैं. सोलापुर जिले में 58 साल के प्याज किसान राजेंद्र तुकाराम चौहान 70 किलोमीटर चलकर सोलापुर एपीएमसी में प्याज बेचने पहुंचे थे. 512 किलो प्याज बेचने के बाद उन्हें ₹1 प्रति किलो का भाव मिला।

अगर सिर्फ ट्रांसपोर्ट, मंडी और लोडिंग-अनलोडिंग का खर्च निकालें तो 512 किलो प्याज बेच कर उन्हें 2.49 रुपए का फायदा हुआ है. प्याज की खेती करने वाले तुकाराम ने कहा, “मुझे 512 किलो प्याज की बिक्री के लिए एक रुपए किलो का भाव मिला है. एपीएमसी में प्याज बेचने में आने वाला खर्च काटकर इस प्याज से मुझे ₹2.49 की बचत हुई है।”

Image

किसानों को पिछले साल किसानों को मंडी में प्याज के लिए ₹20 किलो तक का भाव मिल रहा था. किसान तुकाराम के मुताबिक पिछले तीन-चार साल में प्याज की खेती महंगी हुई है, कीटनाशक का खर्च दोगुना हो गया है।

यह भी पढ़ें : Nepal : प्रचंड की सरकार पर छाया संकट, उप-प्रधानमंत्री समेत चार मंत्रियों का इस्तीफा

 305 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Umesh Pal हत्याकांड के पीछे की क्या है असल वजह? सपा विधायक पूजा पाल थी नाराज, MLA बनने की तैयारी की तैयारी कर रहा था उमेश

Sun Feb 26 , 2023
Spread the loveयूपी के प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की फिल्मी अंदाज में दिन-दहाड़े हत्या से सनसनी फैल गई। इस घटना का असर विधानसभा के बजट सत्र में देखने को मिला। जहां योगी और अखिलेश की जुबानी जंग का वीडियो भी […]

You May Like